19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बयान के बाद दोनों लड़कियां गयी मायके

बयान के बाद दोनों लड़कियां गयी मायके बांका. टाउन थाना क्षेत्र शासन गांव से एक सप्ताह पूर्व में एक ही दिन दो लड़कियों को छतिहन गांव के दो युवक शादी की नीयत से भगा ले गये थे. बुधवार को दोनों प्रेमी जोड़े को पुलिस ने बाराहाट से गिरफ्तार कर लिया था. दोनों युवक को कोर्ट […]

बयान के बाद दोनों लड़कियां गयी मायके बांका. टाउन थाना क्षेत्र शासन गांव से एक सप्ताह पूर्व में एक ही दिन दो लड़कियों को छतिहन गांव के दो युवक शादी की नीयत से भगा ले गये थे. बुधवार को दोनों प्रेमी जोड़े को पुलिस ने बाराहाट से गिरफ्तार कर लिया था. दोनों युवक को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया. वहीं लड़की को मेडिकल के बाद न्यायालय के आदेशानुसार परिजनों को सौंप दिया. दोनों लड़कियां पुन: अपने मायके चली गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों लड़की की कोर्ट में पेशी के बाद परिजन अपने साथ ले गये. वहीं दोनों युवक को जेल भेज दिया गया है. ——–ट्रक पेड़ से टकराया, चालक हुआ जख्मी बांका. टाउन थाना क्षेत्र के सैजपुर गांव में वार्ड पार्षद के घर के समीप गुरुवार को एक ट्रक पेड़ से टकरा गया. घटना में चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक बालू लोड करने के लिए बांका आया था. जहां बालू लोड नहीं होने पर ट्रक चालक गाड़ी दूसरे घाट से बालू लोड करने के लिए समुखिया मोड़ की ओर ले जा रहा था. इसी क्रम में ट्रक सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गया. घटना में चालक जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से चालक को ट्रक से निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार की गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक आस-पास गांव के ही बताया जा रहा है. वहीं इसी गांव के समीप ही गुरुवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक भैंसा की मौत बांका अमरपुर मुख्य मार्ग पर हो गयी. सूचना स्थानीय लोगों ने नगर पालिका को दी. लेकिन देर शाम तक नगर पालिका से कोई कर्मी नहीं पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें