धोरैया : प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित विभिन्न बैंकों में बिचौलियों के माध्यम से खाता खोला जा रहा है. खाता खोलवाने के लिए लोगों को बिचौलियों का मदद लेने पड़ता है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं एक ओर जहां सरकार लोगों को खाता खोलवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर धोरैया प्रखंड में संचालित यूको बैंक, स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक आदि में खाता खोलवाने का फार्म मांगने पर बैंक कर्मी नहीं देते हैं. लाेगों ने कहा कि खाता खोलवाने वाले फार्म बिचौलियों के पास रहता है. उपभोक्ताओं ने कहा बिचौलिया खाता खोलवाने के एवज लेता है.
बैंक कर्मी व बिचौलियों की है मजबूत सांठगांठयदि ग्राहक खुद खाता खोलवाने बैंक पहुंचते हैं तो अधिकारी बैंक कर्मियों की कमी का रोना रोकर कई महीनों तक ग्राहकों को टाल मटोल करते रहते हैं.
कभी स्टाप की कमी तो कभी फार्म की कमी बताकर लोगों को लौटा दिया जाता है़ कहते हैं शाखा प्रबंधकयूको बैंक धोरैया के शाखा प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि दिसंबर माह में अबतक 1104 खाता खोले जा चुके हैं. अगर कोई खाता खोलवाने में पैसे की मांग करता है तो ग्राहक उसकी शिकायत उनसे करें.
बैंकों में बिचौलियों के प्रभाव की सूचना मिली है़ सभी बैंकों को खाता खोलने के निर्देश दिया गया है. बिचौलियों पर निगरानी रखी जा रही है.प्रकाश पांडेय, एलडीएम, बांका