समय तालिका पर दें ध्यान : सीआरसीसी फोटो 22 बांका 7 : बैठक में शामिल शिक्षक जयपुर. ओपी क्षेत्र अंतर्गत जयपुर पंचायत के राजकीय बुनियादी विद्यालय में मंगलवार को सीआरसीसी चिरंजीवी कुमार की उपस्थिति में शिक्षकों की बैठक हुई. जिसमें समय तालिका पर ध्यान रखने की बात कही गयी. साथ ही कहा गया कि वर्ग प्रथम से पंचम वर्ग तक के सभी किताब का उठाव कर जल्द बच्चों के बीच वितरण करें. इनके अलावे जयपुर सीआरसीसी के अंदर सभी विद्यालय के शिक्षकों को सही ढंग से चलाने को कहा. इस क्रम में शिक्षक कमरूद्दीन अंसारी, विनय कुमार, मनीष कुमार, नंदलाल यादव, तुलेरव यादव, विरेश यादव, मो फैजी, प्रदीप मिश्रा, दुर्गेश मिश्रा, शिक्षिका निशा कुमारी, निकहत आरा, माधुरी देवी आदि उपस्थित थे. —–एमडीएम बंद रहने को लेकर प्रदर्शन फोटो 22 बांका 8 : प्रदर्शन करते स्कूली बच्चे व अभिभावक जयपुर. ओपी क्षेत्र अंतर्गत लकरामा पंचायत के न्यू प्राथमिक विद्यालय पतलिखा में एमडीएम बंद रहने मंगलवार को स्कूली बच्चे व अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षकों की लापरवाही के कारण एमडीएम बंद है. ग्रामीण जयराम यादव, शिव नारायण यादव, लिलकंठ यादव, कुलदेव यादव, राजेंद्र यादव व अन्य छात्र-छात्रा अमर कुमार, टुनटुन कुमार, पलटन कुमार, फनी ठाकुर, धनंजय कुमार, सुनीता कुमारी, पूजा, रूबी, संगीता, गायत्री, मालती कुमारी सहित अन्य ने बताया कि एक माह में एक सप्ताह ही भोजन बनता है.—–कहते हैं प्रधानाध्यापक इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक नंदकिशोर यादव ने बताया कि विद्यालय में चापाकल नहीं रहने से कभी-कभी भोजन नहीं बताया है. रसोइया गांव से पानी लाने को नहीं चाहते है. इससे भोजन बंद रहता है.
समय तालिका पर दें ध्यान : सीआरसीसी
समय तालिका पर दें ध्यान : सीआरसीसी फोटो 22 बांका 7 : बैठक में शामिल शिक्षक जयपुर. ओपी क्षेत्र अंतर्गत जयपुर पंचायत के राजकीय बुनियादी विद्यालय में मंगलवार को सीआरसीसी चिरंजीवी कुमार की उपस्थिति में शिक्षकों की बैठक हुई. जिसमें समय तालिका पर ध्यान रखने की बात कही गयी. साथ ही कहा गया कि वर्ग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement