कटोरिया : परम पूज्यपाद स्वामी महर्षि संतसेवी जी महाराज की 96वीं जयंती कटोरिया एवं उदयपुरा स्थित आश्रम में सत्संगप्रेमियों द्वारा धूमधाम से मनायी गयी़ कटोरिया बाजार स्थित संतमत सत्संग मंदिर परिसर से रविवार की सुबह बैंड-बाजा के साथ भव्य प्रभातफेरी निकाली गयी़
मारूति कार पर संतसेवी जी महाराज की तस्वीर को रख कर उसे फूल-माला से आकर्षक ढंग से सजाया गया था़ सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालुओं ने बाजार के सभी रोड से गुजरते हुए उनका जयकारा भी लगाया़ सभी श्रद्धालु ‘घर-घर में संतमत का प्रचार हो’, ‘ईश्वर तक जाने का रास्ता एक है’,
‘धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो’, ‘संतसेवी जी महाराज की जय’ आदि नारे व जयकारे लगा रहे थे़ इसके बाद सत्संग मंदिर परिसर में स्तुति, प्रवचन, भजन, ध्यान व आरती के बाद प्रसाद वितरण एवं भंडारा का भी आयोजन हुआ़ आयोजन को सफल बनाने में संतमत सत्संग समिति के संरक्षक त्रिभुवन पोद्यार, अध्यक्ष दीनदयाल वर्णवाल, सचिव श्यामनारायण गुप्ता, कोषाध्यक्ष अगम वर्णवाल, उपसचिव कमलेश्वरी गांधी, उपकोषाध्यक्ष संदेव चौधरी, सक्रिय सदस्य प्रमोद चौधरी, अभय चौधरी, महेंद्र भगत, राजेंद्र भगत, भरत वर्णवाल, गोपाल साह, रूपेश साह, रामवृक्ष साह, भगवान चौधरी, जनार्दन शर्मा, रामानंद शर्मा, वीरो मंडल, सत्यनारायण वर्णवाल, अरूण केशरी, तारा देवी, मीरा वर्णवाल, चंचला देवी, आशा चौधरी, कल्याणी चौधरी, मीरा देवी, सुमित्रा देवी, धर्मशीला देवी आदि ने अहम भूमिका
निभायी़ इधर कठौन पंचायत के उदयपुरा गांव स्थित महर्षि मेंही आश्रम परिसर में भी रविवार को यदु बाबा के नेतृत्व में संतसेवी जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनायी गयी़ आश्रम परिसर में भजन, स्तुति, प्रवचन, आरती, भंडारा आदि का आयोजन किया गया़ जिसमें काफी संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया़