22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल की जगह निकली लक्ष्मी जी की मूर्ति

मोबाइल की जगह निकली लक्ष्मी जी की मूर्ति ठगी के शिकार हुए सूरजफोटो 21 बांका 16 लक्ष्मी जी की मूर्ति को दिखाता युवक – मात्र पांच हजार में 17 हजार का मोबाइल देने की कही ती बात – कार्टून में मोबाइल के जगह लक्ष्मी जी की निकली प्रतिमा प्रतिनिधि, बांका प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिंडी गांव […]

मोबाइल की जगह निकली लक्ष्मी जी की मूर्ति ठगी के शिकार हुए सूरजफोटो 21 बांका 16 लक्ष्मी जी की मूर्ति को दिखाता युवक – मात्र पांच हजार में 17 हजार का मोबाइल देने की कही ती बात – कार्टून में मोबाइल के जगह लक्ष्मी जी की निकली प्रतिमा प्रतिनिधि, बांका प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिंडी गांव निवासी सूरज कुमार ठगी के शिकार हो गये. जानकारी के अनुसार, विगत 9 दिसंबर को सूरज के मोबाइल पर कॉल आया कि आप का नंबर लक्की है. जिसमें आप को 17 हजार का मोबाइल सेट फंसा है. इस पर सूरज ने कहा कि सेट लेने के लिए हमें क्या करना होगा है. उक्त व्यक्ति ने कहा कि मोबाइल प्राप्त करने के लिए अपना पता बताएं. इस दौरान उन्होंने अपना पता बता दिया. जिसके बाद ग्राहक को कहा गया कि आप के घर पर एक सप्ताह के अंदर मोबाइल सेट पहुंच जायेगा. इसको लेने के लिए आप को 5 हजार का भुगतान करना होगा. सोमवार को सूरज के घर पर पार्सल पहुंच गया. जहां पांच हजार भुगतान करने के बाद सूरज ने बंद कार्टून को खोला. जिससे मोबाइल सेट के जगह एक छोटी सी लक्ष्मी जी का प्रतिमा निकली. इसके बाद सूरज ने उक्त नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया तो फोन नहीं लगा. इसे लेकर सूरज के चेहरा पर मायूसी छा गयी. उन्होंने बताया कि अगर हम को इतना पता रहता तो हम पार्सल को रिसीव ही नहीं करते. उन्होंने कहा कि अगर हमें मोबाइल नहीं मिला, तो उक्त नंबर व पार्सल भेजने के पते पर कानूनी कार्रवाई की शिकायत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें