किसान पाठशाला का आयोजन प्रतिनिधि, अमरपुर क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया. पाठशाला में के वी के वैज्ञानिक संजय कुमार, अनिल कुमार मिश्र, किसान सलाहकार पवन कुमार ने किसानों को गेहूं, चना सहित फसलों का प्रत्येक्षण के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. साथ ही किसानों को मिट्टी के पोषक तत्वों के बारे में बताया गया. इस मौके पर पंचायत के मुखिया शिव प्रसाद मंडल के अलावे पंचायत के सैकड़ों किसान मौजूद थे. 2. सड़क दुर्घटना में एक जख्मी अमरपुर. थाना क्षेत्र के सलेमपुर रोड में ट्रैक्टर के धक्के से एक युवक जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मौलनाचक निवासी सच्चिदानंद गोस्वामी के पुत्र विक्रम गोस्वामी को ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. जिसमें वह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने जख्मी का इलाज निजी क्लीनिक में कराया. 3. ट्रैक्टर पलटा, बचे चालक अमरपुर. थाना क्षेत्र के डुमरामा के समीप खेत जुताई करने जा रहा एक ट्रैक्टर पलट गया. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर नं बीआर 51 बी 1152 डुमरामा के आस पास जोत करने जा रहा था. इसी क्रम में दुर्घटना ग्रस्त हो गया. जिसमें ट्रैक्टर के चालक बाल बाल बच गये. जबकि गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया. 4. मंत्री का हुआ भव्य स्वागत अमरपुर. रविवार को बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री आलोक मेहता के बांका कार्यक्रम के दौरान अमरपुर के खेमीचक में सुदीन कापरी के अगवाई में उनका भव्य स्वागत किया गया. साथ ही मंत्री ने लगभग आधा घंटे तक वहां पर रूक कर सभी लोगों से बात चीत कर किसानों की समस्या से रूबरू हुऐ. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को हर हाल में सर जमीन पर उतारा जायेगा. किसी भी लोगों को परेशानी होती है तो आप सीधे तौर पर शिकायत कर अपनी समस्या को रख सकते है. सरकार ने सभी किसानों का धान खरीद के मुल्य का निर्धारण कर दिया. सभी किसान अपने धान को पैक्स के माध्यम से बैच सकते हैं. किसानों को हर हाल में समय पर राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष अरविंद यादव, मुखिया शिव प्रसाद मंडल, सुबोध कापरी, जनार्दन मांझी, सुनील यादव, संतोष कुमार चौधरी, विशनुदेच साह सहित लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
किसान पाठशाला का आयोजन
किसान पाठशाला का आयोजन प्रतिनिधि, अमरपुर क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया. पाठशाला में के वी के वैज्ञानिक संजय कुमार, अनिल कुमार मिश्र, किसान सलाहकार पवन कुमार ने किसानों को गेहूं, चना सहित फसलों का प्रत्येक्षण के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. साथ ही किसानों को मिट्टी के पोषक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement