लगातार चल रहे हैं ओवरलोड वाहन प्रतिनिधि, बांका शहर में लगातार ओवर लोड वाहनों का आवाजाही जारी है और मोटर यान निरीक्षक हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए है. अगर उनको कार्रवाई करनी है तो वह शाम के वक्त कटोरिया मार्ग, बौंसी मार्ग, शंभूगंज मार्ग और ढाकामोड़ मार्ग पर अपनी निगरानी रखे तो पकड़ में आ जायेगी कि कोई सा वाहन ओवर लोड है और कौन सा नहीं. इनके साथ अगर परिवहन पदाधिकारी हो तो और भी अच्छी बात होगी. शहर में इस वक्त लगातार ओवर लोड वाहनों का आवाजाही जारी है. यह नहीं कहा जा सकता है कि मोटर यान निरीक्षक या जिला परिवहन पदाधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे है तो यह गलत है. दोनों अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई की जा रही है लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा इनको सहयोग नहीं मिल रहा है. डीटीओ के द्वारा लगातार रात रात भर छापेमारी की जाती है लेकिन पुलिस का कोई सहयोग नहीं मिल पाता है. फिर भी डीटीओ मुकेश प्रसाद लगातार छापेमारी करते है और रात से लेकर दिन में जिले के प्राय: सभी प्रखंडों मे दो से तीन दर्जन वाहनों को जब्त भी करते है. और जिले का राजस्व एक दिन में दस लाख से भी अधिक होता है. ऐसे में अगर डीटीओ खनन विभाग के अधिकारियों के साथ मिल कर छापेमारी करे तो यह राजस्व और भी अधिक हो सकता है. कटोरिया और बौंसी मार्ग से रोजाना बालू और कोयले से भरी ओवर लोड वाहन पांच दर्जन से अधिक गुजरती है. सभी के कागजात की जानकारी ली जाय तो एक दिन में करीब 20 लाख से ज्यादा का राजस्व बहाली होगा. झारखंड में बालू सस्ता मिलता है इस लिए वाहन चालक झारखंड से ओवर लोड बालू कर गुजरते है और इस जिले की सीमा के पास ला कर खड़ा कर देते है. अगर इनकी छापेमारी और कागजात देखी जाय तो यह राजस्व 20 लाख से ज्यादा हो सकती है. कहते हैं अधिकारी हम लोग लगातार छापेमारी अभियान चलाते हैं. लेकिन कुछ वाहन हैं कि कर्मी की कमी के कारण भाग जाते हैं. उनको पकड़ना मुश्किल है. अमरनाथ मिश्र, खनन अधीक्षक, बांका
BREAKING NEWS
लगातार चल रहे हैं ओवरलोड वाहन
लगातार चल रहे हैं ओवरलोड वाहन प्रतिनिधि, बांका शहर में लगातार ओवर लोड वाहनों का आवाजाही जारी है और मोटर यान निरीक्षक हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए है. अगर उनको कार्रवाई करनी है तो वह शाम के वक्त कटोरिया मार्ग, बौंसी मार्ग, शंभूगंज मार्ग और ढाकामोड़ मार्ग पर अपनी निगरानी रखे तो पकड़ में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement