लकवा से होता है पोलियो, सतर्क रहने की जरुरत – 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर होता है इसका प्रभाव – शरीर में किसी भी प्रकार की विकलांगता एकाएक होने पर करें विभाग को सूचित फोटो 17 बांका 14, 15 : कार्यशाला को संबोधित करते डीआइओ एवं उपस्थित चिकित्सकप्रतिनिधि, बांकासदर अस्पताल बांका के प्रशाल में गुरुवार को एएफपी पर एक कार्यशाला आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता करते हुए एसीएमओ अरुण कुमार ने कहा कि हालांकि हमारा जिला पोलिया मुक्त है, लेकिन पुन: पोलियो का आगमन ना हो उसको लेकर जागरूक व सतर्क रहने की आवश्यकता है. वरिष्ठ चिकित्सक डा. सुनील कुमार झा ने कहा कि 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यदि लकवा की शिकायत होती है तो उन बच्चों में पोलियो की संभावना अत्यधिक होती है. वैसे बच्चे यदि किसी प्रखंड या कसबा में मिल जाय तो तुरंत इसकी सूचना जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी या एसीएमओ या एसएमओ को दें ताकि समय रहते वैसे बच्चों के स्टूल की जांच करा कर यह सुनिश्चित किया जा सकें कि उन्हें पोलिया है या लकवा की शिकायत है. बैठक में उपस्थित अस्पताल उपाधीक्षक डा. मुर्तुजा अली ने कहा कि पोलियो की पड़ताल करनी तो जरूरी है ही साथ ही डिप्थेरिया (काली खांसी), मिजिल्स (चेचक) जो कि लगभग लुफ्त हो चुकी है. वैसी बीमारियों पर भी हमलोगों को नजर रखनी है ताकि अनजाने में वह बीमारी चुपके से प्रवेश कर जान माल पर खतरा ना उत्पन्न कर दें जो दिखता है लोग उसी पर ध्यान देते है, लेकिन जो छुपा हुआ होता है उस पर किसी का ध्यान नहीं जाता वैसे लोग जिन्हें बुखार, खांसी, सर्दी, आंख लाल होना, शरीर के अंगों में दाना निकल रहा हो तो उन्हें तुरंत चिकित्सक से दिखाये या इसकी सूचना जिले के वरीय अधिकारी को देकर जांच कराये और जांच में उक्त बीमारी से संबंधित लक्षण पाये जाय तो ससमय इलाज कराये ताकि उक्त बीमारी कहीं और ना फैल पाये. इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. सफी अहमद, एसएमओ डा. निशांत कुमार, डा. इंदुवाला प्रसाद, डा. अनिता अरुण, अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार चौधरी सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
लकवा से होता है पोलियो, सतर्क रहने की जरुरत
लकवा से होता है पोलियो, सतर्क रहने की जरुरत – 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर होता है इसका प्रभाव – शरीर में किसी भी प्रकार की विकलांगता एकाएक होने पर करें विभाग को सूचित फोटो 17 बांका 14, 15 : कार्यशाला को संबोधित करते डीआइओ एवं उपस्थित चिकित्सकप्रतिनिधि, बांकासदर अस्पताल बांका के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement