केबल संचालक ने मांगा अौर समयबांका. सरकार व जिला प्रशासन के शक्त रुख को देखते हुए जिले में चल रही केबल कंपनियों ने जिला प्रशासन से तत्काल कुछ समय की मांग की है. मालूम हो कि जिला प्रशासन ने केवल ऑपरेटर को शक्त आदेश दिया है कि वह 31 दिसंबर के पूर्व सेट टॉप बॉक्स लगा कर उपभोक्ताओं को समुचित सुविधा दें. जिस पर कंपनी के संचालक संतोष झा ने कहा कि बांका शहर वासियों को सस्ते दल पर मनोरंजन का साधन उपलब्ध कराया जा रहा है. मनोरंजन उपलब्ध कराने का दूसरा कोई साधन नहीं है. ऐसे में अगर केबल बंद हो जाता है तो शहर वासियों पर मनोरंजन की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के सख्त रुख के बाद केबल ऑपरेटर द्वारा सेट टॉप बॉक्स लगाने वाली कंपनी एमएसओ से बात की गयी. कंपनी ने काफी खर्च बताते हुए इस जिले तक केबल पहुंचाने में वक्त लगने की बात कही है. अगर ऐसे में समय सीमा के अंदर सेट टॉप बॉक्स नहीं लग पाया तो केबल बंद हो जायेगा. जिससे लोगों को मनोरंजन तथा उनके परिवार के लिए रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. उन्होंने जिलाधिकारी से आवेदन देकर समय देने की मांग की है. ——————-ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को दिया मांग पत्र बांका. जिले के बालू का टेंडर लेने वाली कंपनी के द्वारा अवैध उगाही करने को लेकर ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह ने आवेदन में कहा है कि बालू संवेदक कंपनी महादेव इन्कलेब निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत की वसूली कर रहे हैं. जिसकी कीमत 650 रुपया है, उसकी कीमत 1600 रुपये तक ले रहे हैं. वहीं जिसकी कीमत 1462 रुपया है उसकी कीमत 3000 रुपये तक ले रहे हैं. इस प्रकार के अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग ट्रक ऑनर एसोसिएशन द्वारा की गयी है. आवेदन देने वालों में मनोज कुमार, अनवर आलम, मो रजी, शरीफ उद्दीन, मो इमाम, अफताव, मो अजीज सहित अन्य शामिल है. वहीं इस संबंध में महादेव इंक्लेब द्वारा यह जानकारी दी गयी है कि अवैध बालू लोड करने के कारण उनसे पैसे लिया जाता है. ————-समाज सेवी का निधनबांका. शंभूगंज के समाजसेवी मौलेश्वरी सिंह का निधन उनके पैतृक निवास पकरिया गांव में हो गया. उनके निधन पर प्रखंड के हरि किशोर प्रसाद सिंह, रविंद्र नाथ सिंह, निकेश कुमार सिंह सहित अन्य शामिल है. —————पेंशनर्स एसोसिएशन ने दिया धरना फोटो : 17 बांका 29 : धरना देते एसोसिएशन के सदस्य बांका. पेंशनर्स एसोसिएशन की बांका शाखा ने गुरुवार को स्थानीय आंबेदकर स्थल के समीप अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिये. बामा चरण मित्रा की अध्यक्षता में चल रहे धरना कार्यक्रम के बाद अपनी मांगों का एक पत्र प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को आवेदन देने के लिए जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा. इस दौरान जिला मंत्री मदन मुरारी प्रसाद ने आहुत धरना के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री एवं स्थानीय लंबित मांगों से जिला पदाधिकारी से मांग का पाठ किया गया. जिसके बाद श्री प्रसाद व संयुक्त मंत्री उपेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी को मांग पत्र समर्पित किया गया. इस दौरान त्रिलोचन कुमार राय, चंद्रशेखर ठाकुर, राम खेलावन सिंह, साधु शरण प्रसाद, अंजनी कुमार शरण, सद्या प्रसाद सिंह, नवल किशोर राय, नवल किशोर सिंह, चून्नू लाल प्रसाद, गोपाल प्रसाद राय, महेंद्र प्रसाद सिन्हा, गणेश दास, बलदेव प्रसाद यादव सहित अन्य उपस्थित थे. मांग : 07 वां वेतन आयोग की अनुशंसा केंद्र सरकार से प्राप्त हो चुका है. पूर्व की भांति अंतरिम सहायता की राशि का भुगतान की स्वीकृति प्रदान की जाये- पेंशन बढ़ोत्तरी का लाभ 80 वर्ष के बदले 65 से 85 वर्ष के उम्र होने पर पेंशन में 20 प्रतिशत की वृद्धि की जाये. – श्रमकानूनों में मालिक पक्षी बदलाव को रद्द किया जाये. – महंगाई पर रोक लगायी जाये तथा सार्वभौमिक जन वितरण प्रणाली के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं को सभी को उपलब्ध कराया जाये.—————–इंडोर स्टेडियम में बढ़ायी जाये सुविधाबांका. इंडोर स्टेडियम बांका में जिला कराटे संघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान आगामी 25 से 27 दिसंबर तक ओपेन बिहार कप राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप सह सीनियर नेशनल सेलेक्शन का आयोजन करने जा रही है. जो इंडोर स्टेडियम बांका में होगा. जिसके लिए विभिन्न जिले से आये प्रतिभागियों को बालिका उच्च विद्यालय में रखने की व्यवस्था की गयी है. संघ के सदस्यों के द्वारा जब बालिका विद्यालय का दौरा किया गया तो वहां पर संसाधन की घोर किल्लत है. उस विद्यालय में शौचालय, बिजली और पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है. संघ के जिलाध्यक्ष निलेश कुमार सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष दिगंबर मंडल, सचिव बंटी सिंह ने जिला प्रशासन से व्यवस्था करने की मांग की है. ————–बैठक आयोजितफोटो : 17 बांका 30 : बैठक करते पेंशनर समाज के लोग बांका. बिहार पेंशनर समाज की बैठक पेंशनर भवन में पेंशनर दिवस पर आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता इंद्रजीत दूबे ने की. जिसमें मोहन सिंह को सम्मानित किया गया. वहीं एक सदस्य अनिल दास के निधन पर शोक सभा भी आयोजित की गयी. इस दौरान कपिल देव भगत, हरि किशोर प्रसाद सिंह, हलधर प्रसाद सिंह, बलदेव यादव, प्रधान हांसदा, मुरारी प्रसाद सिंह, बाबूलाल यादव, अर्जुन यादव, जलधर मंडल, मृत्युंजय प्रसाद सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं बिहार पेंशनर समाज जिला बांका की बैठक स्थानीय जिला कोषागार कार्यालय के समीप जिलाध्यक्ष जलधर झा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें विशिष्ट सेवा निवृत सरकारी कर्मचारी लाल मोहन सिंह एवं हीरा लाल मिश्र को बिहार पेंशनर समाज की ओर से सम्मानित किया गया. इस दौरान जलधर प्रसाद झा, हीरा लाल मिश्र, गौरी प्रसाद मंडल, सुरेंद्र प्रसाद पंडित, राम लखन पंडित, राम दास गोप, लाल मोहन सिंह, राम सन सिंह, बामा चरण मिश्रा, सोहन मंडल, आनंदी प्रसाद व अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
केबल संचालक ने मांगा और समय
केबल संचालक ने मांगा अौर समयबांका. सरकार व जिला प्रशासन के शक्त रुख को देखते हुए जिले में चल रही केबल कंपनियों ने जिला प्रशासन से तत्काल कुछ समय की मांग की है. मालूम हो कि जिला प्रशासन ने केवल ऑपरेटर को शक्त आदेश दिया है कि वह 31 दिसंबर के पूर्व सेट टॉप बॉक्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement