22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरंग प्रतियोगिता का समापन

तरंग प्रतियोगिता का समापन फोटो 17 बांका 1 : पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल स्कूली बच्चे फुल्लीडुमर. प्रखंड अंतर्गत के 11 संकुल संसाधन केंद्रों में आयोजित दो दिवसीय बिहार सब जूनियर स्पोर्टस मीट 2016 तरंग प्रतियोगिता कार्यक्रम का समापन गुरुवार को हो गया. जिसमें सभी संकुलों के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया. वही संकुल संसाधन […]

तरंग प्रतियोगिता का समापन फोटो 17 बांका 1 : पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल स्कूली बच्चे फुल्लीडुमर. प्रखंड अंतर्गत के 11 संकुल संसाधन केंद्रों में आयोजित दो दिवसीय बिहार सब जूनियर स्पोर्टस मीट 2016 तरंग प्रतियोगिता कार्यक्रम का समापन गुरुवार को हो गया. जिसमें सभी संकुलों के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया. वही संकुल संसाधन केंद्र भितिया विद्यालय के मैदान में आयोजित की गयी. उक्त विद्यालय में 7 मध्य विद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया. जिसमें प्रोन्नत मध्य विद्यालय नाढ़ातरी के राजेश मुर्मू और प्रोन्नत मध्य विद्यालय गेड़ाटीकर के रेखा कुमारी ने 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि 400 मीटर की दौड़ में गोबरदाहा विद्यालय के काजल कुमारी व राजू तुरी ने बाजी मारी. लंबी कूद में साक्षी कुमारी प्रोन्नत मध्य विद्यालय अंगराजोर एवं संतोष कुमार मध्य विद्यालय भितिया को प्रथम स्थान मिला. ऊंची कूद में संगीता व महेंद्र मुर्मू को पहला स्थान मिला. सुगम संगीत में प्रथम अर्चना द्वितीय स्थान पर सुहानी व ममता रही. पेंटिंग प्रतियोगिता में पूजा, नितेश कुमार प्रथम एवं मीरा मरांडी, नकुलश द्वितीय जबकि मेनका, महेंद्र मुर्मू को तृतीय स्थान मिला. वही क्विज प्रतियोगिता में आदित्य प्रथम ललन द्वितीय सोनेलाल तृतीय स्थान पर रहे. वही बालिका बर्ग में ब्यूटी कुमारी मध्य विद्यालय भितिया से प्रथम स्थान प्राप्त किये. कबड्डी में बालक बर्ग में मध्य विद्यालय भितिया की टीम ने बाजी मारी. जबकि बालिका बर्ग में प्रोन्नत मध्य विद्यालय अंगराजोर का दबदबा रहा. लेखन प्रतियोगिता में महेंद्र मुर्मू एवं पूजा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. उपर्युक्त सभी छात्र- छात्राओं ने संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया. सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. प्रतियोगिता के सफल संचालन राजकीय मध्य विद्यालय के संकुल समन्वयक सुनीता कुमारी का सराहणीय योगदान रहा . वही सर्व शिक्षा अभियान बांका के संभाग प्रभारी सोनी श्रीवास्तव ने सभी संकुलों पर जाकर सभी प्रतिभागियों का हौसला अफजाई की. इस मौके पर संकुल संचालक अवधेश पाठक, निर्णायक मंडल में मिथलेश कुमार सिंह, नितेश कुमार सिंह, रिंकी कुमारी, सीता राम, निर्मल रमेश पंडित, राजेश रंजन, प्रमोद, राम चंद्र, प्रताप नारायण, संजय, शंभू मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें