22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ रही है ठंड, लोग परेशान, अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं

बढ़ रही है ठंड, लोग परेशान, अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं फोटो : 16 बांका 23, 24 : सूनी सड़क व अलाव सेंकते लोग बांका. दिसंबर का महीना जैसे-जैसे गुजर रहा है, ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जब तक सूर्य बाहर नहीं निकलता, लोग रजाई नहीं छोड़ पा रहे हैं. बुधवार को […]

बढ़ रही है ठंड, लोग परेशान, अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं फोटो : 16 बांका 23, 24 : सूनी सड़क व अलाव सेंकते लोग बांका. दिसंबर का महीना जैसे-जैसे गुजर रहा है, ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जब तक सूर्य बाहर नहीं निकलता, लोग रजाई नहीं छोड़ पा रहे हैं. बुधवार को भी ठंड का प्रकोप जारी रहा. शहर में आवाजाही कम थी. लोग घरों से बाहर निकलने के लिए तैयार नहीं थे. जो निकल रहे थे उसका पूरा बदन गर्म कपड़े से लिपटा था. बुधवार को न्यूनतम पारा 13 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 21 डिग्री था. हालांकि सुबह के वक्त स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चे घरों से बाहर निकल तो जरूर रहे हैं लेकिन अभिभावक को ठंड का डर हर वक्त लगा रहता है. साथ ही दूसरे प्रखंडों से आये लोगों को भी ठंड में काफी परेशानी हो रही है. वह लगातार ठंड से बचने की कोशिश भी करते है लेकिन प्रशासनिक इंतजाम नहीं होने की वजह से उनको कठिनाई होती है. वहीं अब तक शहर में अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. लोग आसपास के कागज जला कर सेंक रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें