28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेरक संघ के कर्मियों ने शक्षिा मंत्री से की मुलाकात

प्रेरक संघ के कर्मियों ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात कार्यालय में पठन की सामग्री की खरीद न हो पाने की मंत्री को दी जानकारीप्रेरक संघ ने की संविदा कर्मियों को स्थाई करने की मांगप्रतिनिधि, बांका. जिला साक्षरता प्रेरक संघ जिला इकाई ने शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात की है. संघ के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी […]

प्रेरक संघ के कर्मियों ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात कार्यालय में पठन की सामग्री की खरीद न हो पाने की मंत्री को दी जानकारीप्रेरक संघ ने की संविदा कर्मियों को स्थाई करने की मांगप्रतिनिधि, बांका. जिला साक्षरता प्रेरक संघ जिला इकाई ने शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात की है. संघ के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार सिंह ने बताया कि सरकार व जिलाध्यक्ष के द्वारा पिछले कई महीने से वेतन नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि साक्षर भारत के प्रेरक समन्वयक संघ के प्रदेश प्रतिनिधियों ने समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री से वार्ता की है. जिसमें मंत्री को अवगत कराया गया कि पंचायत लोक शिक्षा केंद्र कार्यालय व्यय मात्र सात माह का उपलब्ध कराया गया है. जबकि लोक शिक्षा केंद्र स्थापना हुए चार वर्ष से ऊपर हो गया है. जिससे कार्यालय में पाठन की सामग्री तक नहीं खरीद हो रही है. वहीं प्रेरकों का मानदेय 17 माह से लंबित है. कार्य करने में मानसिक रूप से टूट रहा है. उन्होंने शिक्षा मंत्री से मांग की है कि बिहार सरकार द्वारा घोषणा हुआ है कि संविदा कर्मियों को स्थाई किया जाय या स्थायीकरण में प्रेरकों समन्वयकों को शामिल किया जाय. प्रेरकों को स्थायी कर सरकारी कर्मचारी की दर्जा प्रदान किया जाय. मानदेय प्रेरकों का सम्मानजनक वृद्धि की जाय. जबकि इस संबंध में शिक्षा मंत्री का जवाब था कि शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए जो बिहार में नहीं हो पा रही है. लेकिन प्रेरकों का मानदेय अभी के समय में कम माना जायेगा. साक्षर भारत का शिक्षा विभाग में समीक्षा कर कार्य में गति प्रदान किया जाय. इस दौरान कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें