केवीके द्वारा गेहूं व चना के बीज का वितरण प्रतिनिधि, कटोरियाकृषि विज्ञान केंद्र बांका के सौजन्य से मंगलवार को प्रखंड के जमदाहा पंचायत अंतर्गत मेढ़ा गांव में शिविर आयोजित कर तीस किसानों के बीच गेहूं व चना बीज का नि:शुल्क वितरण किया गया़ गेहूं की खेती हेतु पच्चीस किसानों के बीच छह क्विंटल गेहूं बीज बांटा गया. जबकि पांच किसानों के बीच डेढ़ क्विंटल चना बीज का वितरण हुआ़ इस क्रम में मेढ़ा गांव में किसान संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ़ इसकी अध्यक्षता प्रगतिशील किसान गौतम कुमार चौधरी ने की़ संगोष्ठी में कृषि विज्ञान केंद्र बांका के कृषि वैज्ञानिक डा रघुवर साहु एवं डा संजय मंडल ने किसानों को गेहूं की जैविक खेती करने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी़ वहीं चना बीज का कल्चर रायजोबियम विधि से बीजोपचार करने के बारे में जानकारी दी़ रायजोबियम विधि से चना बीज का उपचार करने से बीज स्वयं सूर्य से नाइट्रोजन प्राप्त कर पोषक तत्व पूरा कर लेता है़ इसमें अलग से यूरिया डालने की जरूरत नहीं होती़ इस मौके पर किसान गौतम कुमार चौधरी, उगेंद्र चौधरी, गंगाधर चौधरी, लक्ष्मण चौधरी, प्रसादी महतो, गोविंद मंडल, नाथूराम चौधरी, जनकलाल कापरी आदि किसान उपस्थित मौजूद थे़ ज्ञात हो कि कटोरिया के मेढ़ा गांव को निक्रा द्वारा गोद लिया गया है़ उसी के तहत यहां कृषि से संबंधित कई कार्य हो रहे हैं.
BREAKING NEWS
केवीके द्वारा गेहूं व चना के बीज का वितरण
केवीके द्वारा गेहूं व चना के बीज का वितरण प्रतिनिधि, कटोरियाकृषि विज्ञान केंद्र बांका के सौजन्य से मंगलवार को प्रखंड के जमदाहा पंचायत अंतर्गत मेढ़ा गांव में शिविर आयोजित कर तीस किसानों के बीच गेहूं व चना बीज का नि:शुल्क वितरण किया गया़ गेहूं की खेती हेतु पच्चीस किसानों के बीच छह क्विंटल गेहूं बीज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement