24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य को हर हाल में करें पूरा: विकास आयुक्त

लक्ष्य को हर हाल में करें पूरा: विकास आयुक्त फोटो : 14 बांका 8 और 9 : बैठक की तसवीर बांका. उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में आंतरिक सुरक्षा की बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में समीक्षा के दौरान डीडीसी श्री कुमार ने पाया कि सरकार […]

लक्ष्य को हर हाल में करें पूरा: विकास आयुक्त फोटो : 14 बांका 8 और 9 : बैठक की तसवीर बांका. उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में आंतरिक सुरक्षा की बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में समीक्षा के दौरान डीडीसी श्री कुमार ने पाया कि सरकार के लक्ष्य के अनुरूप अब तक उस लक्ष्य की प्राप्ति नहीं की गयी है. जिस पर डीडीसी श्री कुमार ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि हर हाल में लक्ष्य की प्राप्ति हो इसका अधिकारी ध्यान रखें. उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन हर हाल में हो और इसमें कोताही किसी हाल में बर्दास्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं को समय पर धरातल पर उतारें. राजस्व से संबंधित सभी बिंदुओं पर क्रमश: विभागवार राजस्व संग्रहण वित्तीय वर्ष 2014-15 एवं चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 का वाणिज्य कर विभाग, उत्पाद विभाग, निबंधन विभाग, खनन विभाग, परिवहन विभाग, विद्युत विभाग, मतस्य विभाग, सिंचाई प्रमंडल, माप तौल, राष्ट्रीय बचत, वन विभाग सहित अन्य विभागों की जानकारी ली गयी. निर्धारित लक्ष्य के कारण वसूली नहीं करने के कारण निर्देश दिया गया कि राजस्व वसूली में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी. ऑपरेशन भूमि दखल देहानी, महादलित विकास योजनाओं का निर्देश सभी सीओ एवं राजस्व से संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया. इस प्रकार सेवांतलाभ, नीलाम पत्र, वादों, भूदान से प्राप्त जमीन का वितरण, दाखिल खारिज भूमि वितरण से संबंधित अग्रेतर कार्रवाई, भू हदबंदी, दान सरकारी भूमि एवं वासगीत पर्चा आदि मामलों का ससमय अनुपालन का निर्देश दिया गया. उक्त बैठक में एसडीओ, डीसीएलआर, डीएएलओ, डीटीओ एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें