बांका : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला कार्य समिति की बैठक रविवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकिशोर यादव ने की. बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री चित्रधर सिंह ने कहा समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों को हड़ताल अवधि का आज तक वेतन भुगतान नहीं किया गया है. साथ ही एसीपी का लाभ भी नहीं दिया जा रहा है, जो चिंता का विषय है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला प्रशासन कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधा की अनदेखी कर रही है.
कर्मचारियों को उपार्जित अवकाश के आवेदन को स्वीकृति प्रदान नहीं करने, वरीयता सूची का प्रकाशन नहीं करने, कर्मियों के सेवा संपुष्टि नहीं करने, अनुकंपा समिति की बैठक समय पर नहीं करने एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सदर अस्पताल के एएनएम को पूर्व के मानदेय व छह माह का बकाया वेतन भुगतान किये बगैर अन्य स्थानों पर प्रतिनियुक्त किये जाने पर खेद व्यक्त किया. बैठक में इसके लिए डीएम से मिल कर एएनएम का वेतन भुगतान होने तक उसकी प्रतिनियुक्ति को स्थगित करने की मांग को लेकर एक शिष्ट मंडल के साथ मिलने का निर्णय लिया गया.
मौके पर मदन मुरारी प्रसाद, साधु शरण प्रसाद, सनत कुमार ठाकुर, सुधा कुमारी, विजय यादव, विमल कुमार, अनिल यादव, उदय वर्मा, रोहित कुमार, दिनेश प्रसाद यादव, सिपाही शर्मा, योगेंद्र कापरी, कृष्णलाल राम, रंजीत सिंह, उमेश सिंह आदि उपस्थित थे.