कार्य संतोषप्रद नहीं पाने पर सभी विभागीय पदाधिकारियों को एक माह के अंदर अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए सक्त निर्देश दिये. साथ ही सभी विभागों के पदाधिकारियों को कार्य स्थल पर कैंप कर कार्य को पूरा करने एवं कार्य योजना का सूचना पट कार्य स्थल पर लगाने का निर्देश दिये. ज्ञात हो कि कटोरिया प्रखंड अंतर्गत कोल्हासार पंचायत सांसद द्वारा आदर्श ग्राम घोषित किया गया है. इस पंचायत में 33 टोला है. जिसके तहत 2431 परिवार निवास करते है.
मनरेगा के तहत 24 योजनाएं चलायी जा रही है. मतस्य विभाग द्वारा 30 लोगों को मछली पालन का प्रशिक्षण दिया गया. सहकारिता विभाग द्वारा दो सौ एमटी का गुदाम खोलने कोल्हासार पैक्स को धान अधिप्राप्ति एवं किसानों को केश क्रेडिट की सुविधा की मंजूरी दी गयी. साथ ही जिला अग्रृणी बैंक को सभी परिवारों एवं इच्छुक लोगों का बैंक खाता अभिलंव खोलने का निर्देश दिये.
विद्युत विभाग को प्रत्येक घरों में बिजली कनेक्शन देने का निर्देश दिये. वहीं लोक स्वास्थ्य प्रमंडल द्वारा पेय की समस्या दूर करने के लिए आवश्यकता अनुसार चापाकल व जल मीनार का कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिये. बैठक में मुख्य रूप अपर समाहर्ता मो रहमान, सीएस सुधीर महतो, एसडीओ अभिनाष कुमार, डीटीओ मुकेश कुमार, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, सूचना जन संपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार सहित सभी विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे.