21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद आदर्श ग्राम योजना के काम की डीएम ने की समीक्षा, कहा जल्द करें अधूरे काम को पूरा

बांका: सांसद आदर्श ग्राम योजना कोल्हासार पंचायत में सभी प्रकार की आधार भूत सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सभी विभागीय पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डा निलेश देवरे की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में सभी विभागों द्वारा किये जा रही विकास कार्य की समीक्षा की गयी. कार्य संतोषप्रद नहीं […]

बांका: सांसद आदर्श ग्राम योजना कोल्हासार पंचायत में सभी प्रकार की आधार भूत सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सभी विभागीय पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डा निलेश देवरे की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में सभी विभागों द्वारा किये जा रही विकास कार्य की समीक्षा की गयी.

कार्य संतोषप्रद नहीं पाने पर सभी विभागीय पदाधिकारियों को एक माह के अंदर अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए सक्त निर्देश दिये. साथ ही सभी विभागों के पदाधिकारियों को कार्य स्थल पर कैंप कर कार्य को पूरा करने एवं कार्य योजना का सूचना पट कार्य स्थल पर लगाने का निर्देश दिये. ज्ञात हो कि कटोरिया प्रखंड अंतर्गत कोल्हासार पंचायत सांसद द्वारा आदर्श ग्राम घोषित किया गया है. इस पंचायत में 33 टोला है. जिसके तहत 2431 परिवार निवास करते है.

सभी परिवार को आवास, बिजली,पानी जैसे मुल भूत सुविधा उपलब्ध कराना अनिवार्य है. जिसके तहत अब तक कृषि विभाग द्वारा कृषि वैज्ञानिक आप गांव में कार्यक्रम के तहत 47 किसानों एवं किसान पाठ साला के तहत 25 किसानों को लाभ दिया गया. अनुमंडल कार्यालय द्वारा इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन 80, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन में 18, लक्ष्मीवाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 42 लाभुकों को लाभ दिया गया. यूको बैक आरसेटी द्वारा अगरबत्ती, मोमबत्ती बनाने सहित कई लघु उद्योगों का 31 आदिवासी को प्रशिक्षण दिया गया. जिलाधिकारी ने पंचायत के सभी महिलाओं को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिये. जिला गव्य विकास द्वारा आधा दर्जन लोगों को लद्यु डेयरी खोलने के लिए आवेदन सुक्रित किया है.

मनरेगा के तहत 24 योजनाएं चलायी जा रही है. मतस्य विभाग द्वारा 30 लोगों को मछली पालन का प्रशिक्षण दिया गया. सहकारिता विभाग द्वारा दो सौ एमटी का गुदाम खोलने कोल्हासार पैक्स को धान अधिप्राप्ति एवं किसानों को केश क्रेडिट की सुविधा की मंजूरी दी गयी. साथ ही जिला अग्रृणी बैंक को सभी परिवारों एवं इच्छुक लोगों का बैंक खाता अभिलंव खोलने का निर्देश दिये.

विद्युत विभाग को प्रत्येक घरों में बिजली कनेक्शन देने का निर्देश दिये. वहीं लोक स्वास्थ्य प्रमंडल द्वारा पेय की समस्या दूर करने के लिए आवश्यकता अनुसार चापाकल व जल मीनार का कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिये. बैठक में मुख्य रूप अपर समाहर्ता मो रहमान, सीएस सुधीर महतो, एसडीओ अभिनाष कुमार, डीटीओ मुकेश कुमार, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, सूचना जन संपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार सहित सभी विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें