बांका : सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर टोला सेवक, शिक्षा स्वयं सेवी, केआरपी, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक, लेखा समन्वयक तथा संबंधित पदाधिकारियों की बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में जिलाधिकारी डॉ निलेश देवरे की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.
बैठक में उपस्थित सभी टोला सेवकों एवं संबंधित कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि छह वर्ष से 14 वर्ष के बच्चे का ठहराव, स्कूल में शत प्रतिशत नामांकन, कमजोर बच्चे को विशेष उपचारात्मक शिक्षा प्रदान करना, साथ ही टोले के निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने में ईमानदारी के साथ क्रियान्वयन करना है. साथ ही बकाया मानदेय को दस दिनों के अंदर भुगतान करने का आदेश भी जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया.
जिलाधिकारी ने सभी टोला सेवक सहित संबंधित कर्मियों को साफ तौर से हिदायत दी कि अगर उनका केंद्र बंद पाया गया, तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जांच के दौरान चयन मुक्त भी किया जा सकता है. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार, केआरपी, लेखा समन्वयक सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
करें क्राइम पर कंट्रोल, ग्राफ गिरा कि आपकी कुरसी गयी : एसपीबांका. लगातार गिर रही कानून व्यवस्था पर लगाम लगाने के लिए एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने पुलिस अधिकारियों के साथ सोमवार को अपने कार्यालय वेश्म में आवश्यक बैठक की. बैठक के दौरान एसपी डॉ प्रकाश ने पुलिस अधिकारियों को कहा कि अगर कानून का ग्राफ नीचे गया,
तो आपकी कुरसी हिल जायेगी. आपको सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि पिछले एक सप्ताह से पूरे जिले में क्राइम बढ़ा है, जिसको लेकर एसपी ने बैठक आयोजित की. बैठक में कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
जन वितरण प्रणाली के विक्रेता की बैठक आयोजितबांका. जन वितरण प्रणाली विक्रेता की बैठक सोमवार को नगर पंचायत क्षेत्र के द्वारिका स्थान मंदिर परिसर में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ने की. जिसमें सभी सदस्य के साथ साथ सभी विक्रेता उपस्थित हुए.
बैठक में विक्रेता के द्वारा कहा गया कि खाद्यान्न आपूर्ति के वक्त डोर स्टेप डिलेवरी के संवेदक अनाज तौल कर नहीं देते है. माह नवंबर का खाद्यान्न अब तक तीन विक्रेता को नहीं दिया गया है. साथ ही किरासन तेल भी कम देने की बात बैठक में उठायी गयी. बैठक में यह बताया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी के साथ 27 नवंबर को हुई बैठक में यह तय हुआ था कि अगर डोर स्टैप डिलेवरी के वक्त संवेदक खाद्यान्न तोल कर नहीं देते है तो इसकी शिकायत एसडीओ से करना है.
साथ ही डीएसडी समय पर नहीं होने पर भी शिकायत करने की बात जिलाध्यक्ष के द्वारा बताया गया. जिस पर सभी विक्रेताओं ने हामी भरते हुए उसको लागू करने की बात कहीं. बैठक में जिलाध्यक्ष सचिदानंद तिवारी, रामानंद झा, विश्वनाथ साह, शिव प्रसाद पासवान, मनोज कुमार मंडल, मो शरीफ अंसारी, शिरोमणी चौधरी, महेंद्र रजक सहित अन्य उपस्थित थे.