22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू लदे 38 ट्रक हुए जब्त

बांका : बालू के संवेदक जो इस जिले के राजस्व में अहम भूमिका निभाते हैं. वे इस वक्त दूसरे जिले से पहुंच रहे ओवरलोड बालू वाहनों की वजह से परेशान हैं. यह खुलासा उस वक्त हुआ जब दो दिन पहले एसडीओ अविनाश कुमार की अध्यक्षता में बालू संवेदक व परिवहन पदाधिकारी और खनन विभाग के […]

बांका : बालू के संवेदक जो इस जिले के राजस्व में अहम भूमिका निभाते हैं. वे इस वक्त दूसरे जिले से पहुंच रहे ओवरलोड बालू वाहनों की वजह से परेशान हैं. यह खुलासा उस वक्त हुआ जब दो दिन पहले एसडीओ अविनाश कुमार की अध्यक्षता में बालू संवेदक व परिवहन पदाधिकारी और खनन विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद कार्रवाई की गयी.

एसडीओ ने स्थानीय बालू संवेदक को साफ तौर से हिदायत दी थी कि इस जिले से एक भी वाहन पर ओवर लोड बालू लोड नहीं किया जाये, अन्यथा उन पर कार्रवाई होगी. जिसके बाद परिवहन पदाधिकारी व खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए मात्र एक दिन में पूरे जिले से करीब 38 ट्रक को जब्त किया. इससे परिवहन विभाग अब तक पांच लाख रुपये का राजस्व की उगाही कर चुका है जबकि पांच लाख रुपये का चलान भी कटा है. वहीं खनन विभाग ने भी अब तक 3 लाख 61 हजार की वसूली की है.

डीटीओ मुकेश कुमार ने बताया इस कई ट्रक चालक काफी शातिर हैं. इस जिले से सटे हुए झारखंड के देवघर, दुमका और गोड्डा में जो टेंडर हुआ है, उसकी राशि काफी कम है. उस कारण से झारखंड में काफी कम कीमत पर अधिक बालू मिल जाता है.
इस कारण ट्रक चालक झारखंड से बालू खरीदते है. झारखंड से बालू खरीद कर ट्रक चालक बिहार के पूर्णिया, सहरसा, सबौर, समस्तीपुर सहित अन्य स्थानों पर बेचते हैं. लेकिन उक्त जिले में जाने के लिए ट्रक चालक इस जिले से गुजरते हैं.
वो आसानी से इस जिले की सीमा में प्रवेश कर नो इंट्री में खड़े वाहनों के की लाइन में वाहन को खड़ा कर देते हैं. डीटीओ श्री कुमार ने बताया कि जब्त ट्रकों से जो चलान मिला है उसमें से कई चलान झारखंड के थे और कई चलान तो फर्जी थे. डीटीओ ने बताया कि झारखंड से आने वाले ट्रक से चलान के माध्यम से राशि वसूली गयी है.
शुक्रवार की रात कटोरिया, रजौन, चांदन, धोरैया, बांका सहित अन्य थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गयी. जिसमें 38 ट्रक को जब्त किया गया. वहीं खनन विभाग के अधिकारी अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें