हादसे में बांका निवासी पिता-पुत्र की मौतदुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर ट्रक के चपेट में आयी बाइकमुकदमे के सिलसिले में जा रहे थे दुमका कोर्टपेट्रोल पंप के पास कोयला लदे ट्रक की चपेट में आयेफोटोप्रतिनिधि, हंसडीहादुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास पुल पर एक ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक बांका जिले के दुधारी से एक मुकदमे के सिलसिले में दुमका कोर्ट जा रहे थे. इसी दौरान पेट्रोल पंप के पास कोयला लदे ट्रक की चपेट में वे आ गये. बाइक को चपेट में लेते हुए गड्ढे में पलटा ट्रकभागलपुर की ओर जा रहे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया तथा सामने से हंसडीहा की ओर आ रही बाइक को चपेट में लेते हुए सड़क से नीचे उतरकर गड्ढे में पलट गया. बाइक चला रहा पुत्र विक्रम मांझी ट्रक में फंसकर रह गया था ट्रक पलटने के बाद फांसी की तरह मृत अवस्था में लटका रहा. वहीं पिता ब्रम्हदेव मांझी की मौत ट्रक से कुचले जाने की वजह से हो गयी. घटना की सूचना पर हंसडीहा थाना से अवर निरीक्षक रामशंकर भगत, सहायक अवर निरीक्षक गणेश चौधरी दल-बल के साथ पहुंचे. बड़ी मुश्किल से दोनों शवों को तथा क्षतिग्रस्त बाइक को बाहर निकाला जा सका. बासुकिनाथ भी जाने की थी योजनाबांका जिला के दुधारी टोला के बसहरा गांव के निवासी ब्रह्मदेव मांझी अपने पुत्र विक्रम मांझी को लेकर मुकदमे के सिलसिले में हाजरी देने के लिए दुमका कोर्ट जानेवाले थे. इसके लिए दोनो सुबह-सुबह घर से निकले थे. दुमका कोर्ट पहुंचने से पहले बाबा नागेश के फौजदारी दरबार में उन्हें दर्शन-पूजन करना था. ड्राइविंग लाइसेंस से हुई पहचानमृतक विक्रम के पास ड्राइविंग लाइसेंस था. उसके ही ड्राइविंग लाइसेंस में दिये गये नंबर के जरिये परिवार से संपर्क साधा गया, जिसके बाद परिजन हंसडीहा पहुंचे. घटना के बावत ब्रह्मदेव की पत्नी आशा देवी के बयान पर ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा गया है. गड्ढे में जाने से अनियंत्रित हुआ ट्रककहा जा रहा है कि जिस जगह पुल के पास हादसा हुआ था, वहां एक गड्ढा था. इसी गड्ढे में ट्रक का संतुलन बिगड़ा और विक्रम की बाइक उसकी चपेट में आ गयी. अनियत्रित ट्रक इनकी बाइक को घसीटते-खींचते हुए पलट गयी. ऐसे में पिता-पुत्र को संभलने तक का भी अवसर नहीं मिल पाया.
BREAKING NEWS
हादसे में बांका निवासी पिता-पुत्र की मौत
हादसे में बांका निवासी पिता-पुत्र की मौतदुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर ट्रक के चपेट में आयी बाइकमुकदमे के सिलसिले में जा रहे थे दुमका कोर्टपेट्रोल पंप के पास कोयला लदे ट्रक की चपेट में आयेफोटोप्रतिनिधि, हंसडीहादुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास पुल पर एक ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार पिता-पुत्र की दर्दनाक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement