22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले खून की जांच करायें, तभी नसों में खून चढ़ायें

कटोरिया : विश्व एड्स दिवस के मौके पर मंगलवार को बिहार महिला समाख्या सोसाइटी के तत्वावधान में जागरूकता रैली निकाली गयी़ रैली का नेतृत्व जिला साधनसेवी मुस्करी बेगम ने किया़ राधानगर बाजार स्थित महिला शिक्षण केंद्र परिसर से निकली यह जागरूकता रैली प्रखंड मुख्यालय पहुंची़ जहां बीडीओ प्रेमप्रकाश ने जागरूकता रैली का स्वागत करते हुए […]

कटोरिया : विश्व एड्स दिवस के मौके पर मंगलवार को बिहार महिला समाख्या सोसाइटी के तत्वावधान में जागरूकता रैली निकाली गयी़ रैली का नेतृत्व जिला साधनसेवी मुस्करी बेगम ने किया़ राधानगर बाजार स्थित महिला शिक्षण केंद्र परिसर से निकली यह जागरूकता रैली प्रखंड मुख्यालय पहुंची़ जहां बीडीओ प्रेमप्रकाश ने जागरूकता रैली का स्वागत करते हुए इस आयोजन की सराहना भी की़ बीडीओ ने कहा कि एड्स एक संक्रमण से फैलने वाली बीमारी है़

जागरूकता ही एड्स से बचाव का प्रमुख उपाय है़ जागरूकता के साथ समाज के सभी वर्ग व उम्र के लोगों के बीच जानकारी साझा करना भी आवश्यक है़ जिससे एड्स से बचाव हो सके़ विश्व में लगभग ढाई करोड़ लोग एड्स बीमारी से मर चुके हैं.

जागरूकता रैली में शामिल महिला समाख्या सोसाइटी की सीआरपी, सहयोगिनी, समूह की महिलाओं एवं राजकीय मध्य विद्यालय राधानगर की छात्राओं ने करीब आठ किलोमीटर तक पैदल मार्च किया़ रैली में शामिल सभी महिलाओं व छात्राओं ने जागरूकता नारे भी लगाये़ जिसमें ‘पहले खून की जांच करायें,

तभी नसों में खून चढ़ायें’, ‘एड्स लाईलाज है, परहेज ही ईलाज है’ आदि नारे शामिल हैं. आयोजन को सफल बनाने में रिंकू चौधरी, ललिता देवी, प्रभा देवी, नीलम देवी, सरिता देवी, प्रमिला देवी, दयामंती देवी, सीमा देवी, रंजू यादव, प्रेमलता मुर्मू, रेखा सिंहा, सीता देवी आदि ने अहम भूमिका निभायी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें