23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूर्ति बरामद नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी

मूर्ति बरामद नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी फोटो 1 बांका 9 : चोरी गयी मूर्ति की फाइल फोटोप्रतिनिधि, अमरपुरथाना क्षेत्र के कठैल गांव के फुलवती देवी ठाकुर से पिछले एक सप्ताह पूर्व अष्टधातु की राधा की मूर्ति चोरी कर ली गयी थी. ग्रामीण सुमित कुमार सिंह उर्फ व्रजेश, श्यामानंद सिंह, दयानंद सिंह, विक्की सिंह, […]

मूर्ति बरामद नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी फोटो 1 बांका 9 : चोरी गयी मूर्ति की फाइल फोटोप्रतिनिधि, अमरपुरथाना क्षेत्र के कठैल गांव के फुलवती देवी ठाकुर से पिछले एक सप्ताह पूर्व अष्टधातु की राधा की मूर्ति चोरी कर ली गयी थी. ग्रामीण सुमित कुमार सिंह उर्फ व्रजेश, श्यामानंद सिंह, दयानंद सिंह, विक्की सिंह, कुनाल सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि इस ठाकुरबाड़ी का निर्माण 1947 में किया गया था. उसी समय राधा व कृष्ण की प्रतिमा को बनारस से 21 हजार रुपये में लाकर स्थापित किया गया था. चोरी की गयी कृष्ण की मूर्ति का वजन लगभग 36 किलो है. ग्रामीणों ने पुलिस को सजगता दिखाते हुए जल्द मूर्ति की बरामदगी की मांग की है. साथ ही चोरी में स्थानीय लोगों की भी मिलीभगत की आशंका जाहिर की है. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में है. मूर्ति की बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. सफलता मिलने पर जानकारी दी जायेगी. ——————–सड़क दुर्घटना में दो जख्मी अमरपुर. बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग के विश्वंभरचक के समीप एक ऑटो पलटने से एक महिला व एक पुरुष गंभीर रूप से जख्मी हो गये. रेफरल अस्पताल अमरपुर से मिली जानकारी के अनुसार, बनहारा गांव के कैलाश गोस्वामी, कृष्णा देवी बांका से अमरपुर की तरफ आ रहे थे. लेकिन विश्वमंभरचक के समीप आते ही ऑटो असंतुलित होकर पलट गया. इसमें दोनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनका इलाज रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया. हालांकि पुलिस ने ऑटो को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें