19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता सेनानी का निधन

स्वतंत्रता सेनानी का निधन शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र के कुर्माडीह गांव के स्वतंत्रता सेनानी मालेश्वरी प्रसाद सिंह (95 वर्ष) का निधन अपने आवास पर हो गया. प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक दिन भर स्वस्थ थे अचानक संध्या में तबीयत खराब हुई. जब तक परिवार द्वारा डॉक्टर को बुलाया तब तक स्वतंत्रता सेनानी की मौत हो […]

स्वतंत्रता सेनानी का निधन शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र के कुर्माडीह गांव के स्वतंत्रता सेनानी मालेश्वरी प्रसाद सिंह (95 वर्ष) का निधन अपने आवास पर हो गया. प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक दिन भर स्वस्थ थे अचानक संध्या में तबीयत खराब हुई. जब तक परिवार द्वारा डॉक्टर को बुलाया तब तक स्वतंत्रता सेनानी की मौत हो गई. मृतक कुर्मा पंचायत के मुखिया शिव कुमारी सिंह के ससुर थे. ये अपने पीछे भरे पूरे परिवार को छोड़ गये. स्वतंत्र सेनानी मालेश्वरी की अकस्मिक मौत पर प्रमुख नीतू सिंह, पंसस रामानुज सिंह, सुमन कुमार सुमन, पंकज कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, पवन कुमार तोमर, पूर्व सरपंच शावेंद्र सिंह, पूर्व फौजी बी डी सिंह आदि ने दु:ख प्रकट किया.2. सेवानिवृत्त दरोगा का निधन शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र के छतहार गांव के सेवानिवृत्त दरोगा केशरी किशोर तिवारी (68 वर्ष) का निधन शनिवार की देर रात अपने निवास स्थान पर अचानक हो गया. मृतक मुलत: भागलपुर जिला के जय रामपुर गांव निवासी थे और अपने ससुराल छतहार में सपरिवार बस गये. मृतक सेवानिवृत्ति के बाद समाज से जुड़ कर सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे. सेवानिवृत्त दरोगा की मौत पर मुखिया मनोज कुमार सिंह, सरपंच प्रभाकर मंडल, पंसस रास बिहारी सिंह, पूर्व फौजी शिव शंकर चौधरी, डा. मुकेश कुमार सिंह, अरविंद मिश्रा, नेहरू मिश्रा आदि ने दु:ख प्रकट किया. 3. मतदाता सूची विखंडीकरण के लिए बैठकशंभुगंज : प्रखंड सभागार में रविवार को पंचायत आम निर्वाचन 2016 की मतदाता सूची तैयार करने एवं वार्ड स्तर पर विखंडीकरण करने के लिए सभी पंचायत सचिव, बीएलओ, विकास मित्र की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आये जिला के वरीय उप समाहर्ता सह प्रखंड प्रभारी सह पर्यवेक्षक राकेश कुमार द्वारा उपस्थित कर्मी को मतदाता सूची के विखंडीकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया और मतदाता सूची के विखंडीकरण के संबंध में कई जानकारी दिये एवं मतदाता कर्मी द्वारा मतदाता सूची के विखंडीकरण की जांच की तथा प्रखंड में चल रहे मतदाता सूची के विखंडीकरण के काम से संतुष्टि प्रकट किया. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर पंचायत आम निर्वाचन 2016 का मतदाता सूची का वार्ड स्तर पर खिंडीकरण 23 नवंबर 15 से चल रहा जो 2 दिसंबर 15 तक चलेगा. इस मौके पर बीडीओ दीना मुर्मू, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पवन कुमार सिंह, बीपीआरओ अंजु कुमारी, अरविंद कुमार, पंकज कुमार, पंचायत सचिव मेघलाल यादव, रतन लाल मंडल, बीएलओ अनिल कुमार, मधु कुमार, सुनीता कुमारी, बबीता कुमारी, गोपाल दास, विनय कुमार निराला सहित अन्य उपस्थित थे. 4. विद्यालय भवन का गिरा छत, टला खतरा फोटो 29 बांका 1 : विद्यालय भवन का गिरा हुआ छत की तसवीर शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बैदपुर के भवन की छत का टूकड़ा अचानक शनिवार की शाम गिर गया. संयोग बस शनिवार रहने के कारण विद्यालय बंद हो चुका था, नहीं तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी. इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा विद्यालय के शिक्षक एवं अन्य पदाधिकारी को दिया गया. वहीं इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक से संपर्क नहीं हो पाया. वहीं मध्य विद्यालय स्थित संकुल के संकुल समन्वयक रामचंद्र साह ने बताया कि विद्यालय का वह भवन बहुत पुराना है और जर्जर हो चुका है. पूर्व में भी भवन का छत का टूकड़ा गिरा था. कमरा को तालाबंद कर दिया गया. इस जर्जर भवन में बच्चों को नहीं पढ़ाया जाता है. इसकी सूचना विभाग के पदाधिकारी को पूर्व में भी दे दी गयी है. विद्यालय के पास जमीन नहीं है. कुछ नया भवन का निर्माण हुआ जिससे किसी तरह विद्यालय को संचालित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें