कटोरिया : कटोरिया प्रखंड प्रशासन द्वारा किये जा रहे दावों के बावजूद उपभोक्ताओं को जन वितरण प्रणाली के तहत घटिया चावल का वितरण किया जा रहा है़ रविवार को कठौन पंचायत के पीडीएस दुकानदार मदन यादव द्वारा उपभोक्ताओं को दिये जा रहे घटिया चावल पर दर्जनों उपभोक्ताओं ने हंगामा किया़
मौके से ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को भी समस्या से अवगत कराया़ कई उपभोक्ताओं ने घटिया चावल लेने से साफ इनकार कर दिया़ पीडीएस दुकानदार द्वारा दिया जा रहा चावल उजला व लाल रंग का काफी पुराना चावल है़ उपभोक्ताओं ने कहा कि इसे पका कर खाना तो दूर यह मुर्गी को खिलाने लायक भी नहीं है़
तेलंगवा गांव के उपभोक्ता मंडली यादव, रामेश्वर यादव, भरत यादव, कामदेव यादव, गणेश यादव, सिकंदर यादव, बहादुर यादव, रमेश यादव, राजू यादव, जामुन दास, मिसरी दास आदि ने कहा कि सस्ते खाद्यान्न के नाम पर घटिया चावल देकर सरकार को बदनाम किया जा रहा है़ स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही घटिया चावल एसएफसी गोदाम से जन वितरण प्रणाली की दुकान तक पहुंच जाता है़ इसे उपभोक्ताओं को लेने हेतु मजबूर किया जाता है़
इस संबंध में कठौन पंचायत के पीडीएस दुकानदार मदन यादव ने कहा कि एसएफसी द्वारा जो चावल मुहैया कराया गया है, उसे ही बांट रहे हैं. इधर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि सोमवार को इस मामले की जांच की जायेगी़