फुल्लीडुमर : प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय वालादेव इटहरी के प्रांगण में रविवार को बेलहर के जदयू विधायक गिरिधारी यादव का नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर जदयू – राजद के कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर स्वागत किया.
अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता प्रखंड उप प्रमुख विंदेश्वरी यादव ने की. वहीं मंच संचालन प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख भानु प्रताप ने किया. इस अभिनंदन समारोह में किसानों की माली हालत देख लोगों का मुख्य मांग अठगाहा में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की थी. राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष गौरी शंकर यादव ने कहा कि यह महेंद्र गोप की धरती है.
आप विकास पुत्र हैं, लेकिन इस बार अगर अठगामा के किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंचा तो अगले चुनाव में एक भी वोट आपको नहीं मिलेगा यह मेरा दावा है. वहीं कई कार्यकर्ता ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई के अलावे अन्य विकास कार्य पर बल देने की बात कही. विधायक गिरिधारी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि फुल्लीडुमर के पूरे प्रखंड की जो समस्या है उसे मैं भली भांति जानता हूं.
मैं आपको विश्वास दिलाता हूं मेरी जान क्यों नहीं चली जाय, इस बार खेतों को पानी अवश्य मिलेगा. जब कोई अच्छा कार्य करने जाता हूं तो बीच में कोई न कोई बाधाएं आ जाती है. बदुआ जलाशय योजना या विलासी जलाशय योजना की समस्या हो, किसानों के हित के लिए मुझे जो भी करना पड़ेगा वो मैं करूंगा.
इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा के लोगों द्वारा कई अफवाह फैलाने का कार्य किया, लेकिन महागंठबंधन का कुछ नहीं बिगड़ा. बिहार कुछ अन्य मामले में भले ही पिछड़ा हो लेकिन राजनीतिक मामले में बहुत आगे है. इन्होंने कहा कि आपलोगों ने बिहार से भाजपा का सफाया कर दिया. आने वाले समय में केंद्र की भाजपा सरकार को समाप्त कर देंगे तो भ्रष्टाचार का जड़मूल समाप्त हो जायेगा. जबतक भाजपा का सफाया नहीं होगा भ्रष्टाचार समाप्त नहीं होगा.
बिहार के मतदाताओं ने देश के प्रधानमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को उनकी औकात बता दिया. इस मौके पर राजद के कार्यकर्ता श्रीकांत यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक रामाधीन यादव, गौरी शंकर यादव, मुखिया संजीव मंडल, उप मुखिया विवेका तांती, हरेराम यादव, यशवंत राय, आलोक आजाद, विधायक प्रतिनिधि विजय यादव, नंदेश्वरी यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी, जगदीश यादव, मुखिया आशा देवी, पूर्व जिला परिषद कमलाकांत यादव के अलावे सैकड़ों की संख्या में महागंठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे.