पैसा मांगने पर मारपीट, प्राथमिकी प्रतिनिधि, बेलहर थाना क्षेत्र के टेंगरा गांव के वासुदेव यादव ने मतंगिया गांव के अजय यादव पर मारपीट करने एवं जान से मार देने की धमकी का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि कुछ दिन पहले अजय यादव मुझसे दस हजार रूपये लिये थे. जिसे मांगने पर बेरहमी से मारपीट कर धमकी दिया कि दोबारा पैसा मांगा तो जान से मार कर जंगल में फेंक देंगे. साथ ही मेरे पास से दो हजार रुपये एवं चांदी का चैन छिन लिया. 2. जमीन विवाद में मारपीट, तीन जख्मी फोटो 29 बांका 19, 20 : जख्मी लोगों की तसवीर बेलहर : थाना क्षेत्र के बनगावा गांव में जमीन विवाद में हुई मारपीट में तीन लोग बूरी तरह जख्मी हो गया. सभी घायल का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद दो का गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टर ने रेफर कर दिया. घायल शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, राजा राम प्रसाद सिंह एवं नीलम देवी ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही अरविंद प्रसाद सिंह, उसकी पत्नी सावित्री देवी, प्रकाश प्रसाद सिंह उसकी पत्नी रेणु देवी, मिथलेश कुमार, रोहित कुमार एवं रंजीत कुमार पर घर में घूस कर बेरहमी से मारपीट कर बूरी तरह जख्मी कर दिया. उसने अपने लिखित आवेदन में बताया है कि उक्त व्यक्ति के मवेशी द्वारा हमेशा मेरे फसल एवं घर के अनाज आदि बरबाद कर दिया जाता है. जिसे बोलने पर हमेशा गाली गलौज एवं लाठी एवं खंती से मार कर घायल कर दिया. वहीं दूसरे पक्षों द्वारा भी एक आवेदन देकर मारपीट का आरोप लगाया है. 3. विखंडीकरण का निरीक्षण बेलहर : प्रखंड प्रभारी पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी मुकेश प्रसाद ने पंचायती राज चुनाव को लेकर हो रहे मतदाता सूची के विखंडीकरण का निरीक्षण रविवार को किया. साथ ही प्रखंड में चल रहे विकास एवं अन्य योजना की जांच के लिए श्रीनगर पंचायत के सरसड्डा गांव में इंदिरा आवास योजना, शौचालय, सड़क, विद्यालय आदि का निरीक्षण किया. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडेय, सरपंच दिनेश दास आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
पैसा मांगने पर मारपीट, प्राथमिकी
पैसा मांगने पर मारपीट, प्राथमिकी प्रतिनिधि, बेलहर थाना क्षेत्र के टेंगरा गांव के वासुदेव यादव ने मतंगिया गांव के अजय यादव पर मारपीट करने एवं जान से मार देने की धमकी का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि कुछ दिन पहले अजय यादव मुझसे दस हजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement