राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड व नेहरू विज्ञान प्रदर्शनी में जिले के छह बच्चे सम्मानित, बांका पहुंचने पर स्वागत
बांका: पटना में आयोजित राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड एवं पंडित जवाहर लाल नेहरू विज्ञान प्रदर्शनी में जिले के छह बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. ये चयनित बाल विज्ञानी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली विज्ञान प्रदर्शनी में अपना मॉडल प्रस्तुत करेंगे. इस मौके पर जिले में इनके आगमन के मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार, डीपीओ स्थापना मो अहसन, डीपीओ साक्षरता जर्नादन विश्वास, डीपीओ एसएसए फैयाज अहमद शमसी ने सभी बच्चों का स्वागत कर उनको उपहार भेंट किया. वहीं जिलाधिकारी बी कार्तिकेय ने सभी बच्चों का हौसला बढ़ाया.
इस मौके पर साइंस फार सोसाइटी के समन्वयक दीपक कुमार, जिला विज्ञान समन्वयक अरुण कुमार अमन, प्रो एसकेपी सिन्हा ने बधाई दी.
पुरस्कृत होने वाले बच्चे
दिव्यांशु, चमन शाह सरस्वती विद्या मंदिर, सुमित कुमार, उवि मढियानाथ, नीतीश कुमार सिंह, आनंद मार्ग उच्च विद्यालय, रजनी कुमारी, उवि लखपुरा, आनंद गौरव व रोशन भास्कर अद्वैत मिशन के छात्र हैं. वहीं क्विज में शामिल होकर अभिषेक कुमार, सुमित कुमार, सत्यम सत्यार्थी, आनंद कुमार, आशीष कुमार, राजा बाबू, शिवानी कुमारी, कोमल रानी, प्रियांशु कुमारी, निधि कुमारी आदि स्कूली बच्चों ने परचम लहराया.