24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी सरकार, नयी उम्मीद : कटोरिया में बनाया जाये बस स्टैंड

कटोरिया : विधानसभा चुनाव में बांका जिला की पांच सीटों में से चार सीट सत्तारूढ़ महागठबंधन की झोली में ही गयी है़ जिसमें दो पिछड़े इलाके की सीट यानि कटोरिया व बेलहर विधानसभा क्षेत्र भी शामिल हैं. इस मजबूत समीकरण से क्षेत्र के लोगों में राज्य की नयी सरकार से नयी उम्मीदें भी हैं. या […]

कटोरिया : विधानसभा चुनाव में बांका जिला की पांच सीटों में से चार सीट सत्तारूढ़ महागठबंधन की झोली में ही गयी है़ जिसमें दो पिछड़े इलाके की सीट यानि कटोरिया व बेलहर विधानसभा क्षेत्र भी शामिल हैं. इस मजबूत समीकरण से क्षेत्र के लोगों में राज्य की नयी सरकार से नयी उम्मीदें भी हैं.

या यूं कहें कि सुशासन बाबू की नयी टीम से क्षेत्र के लोगों की कई अपेक्षाएं भी हैं. सुल्तानगंज से बाबाधाम की तीर्थयात्रा में कटोरिया एक मुख्य पड़ाव है़ बावजूद इसके यहां अब तक एक सुंदर, सुसज्जित व बुनियादी सुविधाओं से लैश बस स्टैंड स्थापित नहीं हो सका हैं. परिणामस्वरूप सड़कों पर ही बड़ी बस, स्टार बस, टाटा मैजिक, सवारी, ऑटो आदि की पार्किंग होती है़

यहां के तीनों मुख्य स्टैंड (देवघर रोड, बांका रोड व सुल्तानगंज रोड) में बुनियादी सुविधाओं का भी घोर अभाव है़ कटोरिया के सिर्फ देवघर रोड स्टैंड में ही वर्षों पहले एक यात्री शेड का निर्माण हुआ है, लेकिन इसकी समुचित साफ-सफाई नहीं होने के कारण यहां बस का इंतजार करने वाले यात्री अपनी नाक बंद करके ही कुछ पल बिताने को मजबूर होते हैं.

यात्री शेड से लगभग पंद्रह मीटर दूर करीब पंद्रह वर्षों पूर्व पंचायत निधि से एक पेशाब घर का भी निर्माण हुआ था, जिससे स्टैंड पर वाहनों का इंतजार करने वाले या बसों से उतरने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलती थी़ लेकिन नियमित सफाई के अभाव में यह पेशाबघर वर्षों से बेकार पड़ा हुआ है़ बेचैन लोग सड़कों पर ही मूत्र त्याग को विवश हैं.

इस परिस्थित में खास कर महिलाओं को भारी कठिनाईयों का सामना करना होता है़ कटोरिया के किसी भी स्टैंड पर पेयजल, शौचालय या पार्किंग की व्यवस्था नहीं है़ कड़ाके की ठंड, भीषण गरमी या झमाझम बारिश के मौसम में यहां की परेशानी चौगुना हो जाती है़ श्रावणी मेला को लेकर पर्यटन विभाग के मानचित्र पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे कटोरिया के बदहाल स्टैंडों के कायाकल्प होने की उम्मीद क्षेत्र के लोगों ने राज्य की नयी सरकार से की है़

यहां ऑटो व टाटा मैजिक गाड़ी की बढ़ी संख्या के मद्देनजर एक अलग ऑटो स्टैंड की आवश्यकता है़ जहां से सभी जगहों के लिए ऑटो की पार्किंग हो सके़ कहती हैं विधायककटोरिया के सभी बस स्टैंडों पर यात्रियों के लिये सुदृढ़ बुनियादी सुविधाओं का होना अत्यावश्यक है़ इस दिशा में मेरे स्तर से जो भी संभव हो पायेगा, मैं जरूर करूंगी़ स्वीटी सीमा हेंब्रम, राजद विधायक, कटोरिया विधानसभा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें