बांका : जिले के 9 प्रखंडों में पैक्स चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इस चुनाव में 67.15 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मनचाहे प्रत्याशियों के पक्ष में मत किया. बौंसी प्रखंड के कैरी पैक्स में मत पत्र त्रुटि पूर्ण रहने के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया. जिस कारण पैक्स प्रत्याशियों एवं मतदाताओं में मायूसी छा गयी.
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिले के कई वरीय पदाधिकारियों ने कैरी मतदान केंद्र पहंुच कर गलत छपे मत पत्रों का जांच कर चुनाव को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है. चुनाव में बौसी प्रखंड में 59.19 प्रतिशत, फुल्लीडुमर में 69.27 प्रतिशत, कटोरिया में 69.63 प्रतिशत, शंभूगंज में 58.73 प्रतिशत, बांका में 61.77 प्रतिशत, रजौन में 62.40 प्रतिशत, जबकि चांदन में 81.18 प्रतिशत मतदान हुआ. वही धौरैया में 69.04 प्रतिशत तथा बाराहाट में 73.18 प्रतिशत मत पड़े. मतदान सुबह 8 बजे प्रारंभ हुआ. और ज्यो दिन बढ़ते गये मत का प्रतिशत बढ़ता गया.
लगभग 1 बजे तक सभी मतदान केंद्रों पर 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हो गया था. इसके बाद मतदान की गति ज्यो-ज्यो दिन ढ़लते गये गति धीमी पड़ गयी. अंतत: पांच बजे तक औसतन 67.15 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजामात किये गये थे.
सभी मतदान केंद्रों जोनल एवं सुपर जोनल, दण्डाधिकारी के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. जिले में शांति पूर्ण मतदान को लेकर जिलाधिकारी डॉ निलेश देवरे ने सभी मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों को बधाई दी है. मतों की गिनती सभी प्रखंड मुख्यालय में आज होनी है.