पैक्स चुनाव आज, तैयारी पूरी रजौन. मंगलवार को होने वाले पैक्स चुनाव में कुल 2809 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह के सात बजे से शाम के तीन बजे तक ही चलेगा. प्रशासन ने लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली है. प्रखंड के धौनी-बामदेव, मोरामा-बनगांव एवं चिलकावर असौता पैक्स में अध्यक्ष पद सहित प्रबंध कारिणी का चुनाव होना है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमित कुमार ने बताया कि धौनी बामदेव पैक्स के लिए मध्य विद्यालय बामदेव, मोरामा-बनगांव पैक्स के कन्या प्राथमिक विद्यालय बनगांव एवं चिलकावर-असौता पैक्स के लिए पैक्स गोदाम चिलकावर में मतदान केन्द्र बनाया गया है. इन सभी केंद्रों पर पैक्स के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. —————-कम्प्यूटरीकृत टिकट काउंटर खोलने की मांग रजौन. बी ग्रेड का दर्जा प्राप्त धौनी रेलवे स्टेशन पर कम्प्यूटरीकृत टिकट काउन्टर सहित आरक्षण केन्द्र खोलने की मांग रजौन बाजारवासियों व क्षेत्र के लोगों ने की है. भाजपा नेता विजय प्रसाद साह भी पूर्व में रेल राज्य मंत्री से इसकी मांग कर चुके है. धौनी स्टेशन पर टिकट ठेकेदार के माध्यम से बिक्री की जाती है पर्याप्त टिकट की बिक्री नहीं हो पाने की स्थिति में ट्रेन का ठहराव बंद कर दिया जाता है. समाज के लोगों ने अभियान चलाकर यात्रियों में जागरूकता भी लायी है और टिकट कटवाने के लिए रेल यात्री प्रेरित भी हुए है. क्षेत्र के लोगों ने रेल डीआरएम से समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान चलवाने की भी मांग की है.
BREAKING NEWS
पैक्स चुनाव आज, तैयारी पूरी
पैक्स चुनाव आज, तैयारी पूरी रजौन. मंगलवार को होने वाले पैक्स चुनाव में कुल 2809 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह के सात बजे से शाम के तीन बजे तक ही चलेगा. प्रशासन ने लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली है. प्रखंड के धौनी-बामदेव, मोरामा-बनगांव एवं चिलकावर असौता पैक्स में अध्यक्ष पद सहित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement