22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क की समस्या से जूझ रहा है बेहरा गांव

बांकाजिला : मुख्यालय से महज 5 किलो मीटर दूरी पर अवस्थित बेहरा पंचायत. पंचायत में विकास हो रहा है. लेकिन पंचायत के बेहरा गांव में सड़क व नाले की समस्या बरकरार है. इस पंचायत का प्रतिनिधित्व एक महिला मुखिया के हाथों है. पंचायत के प्रवेश से ही हरियाली की छटा नजर आने लगती है. पंचायत […]

बांकाजिला : मुख्यालय से महज 5 किलो मीटर दूरी पर अवस्थित बेहरा पंचायत. पंचायत में विकास हो रहा है. लेकिन पंचायत के बेहरा गांव में सड़क व नाले की समस्या बरकरार है. इस पंचायत का प्रतिनिधित्व एक महिला मुखिया के हाथों है. पंचायत के प्रवेश से ही हरियाली की छटा नजर आने लगती है.

पंचायत के ज्यादातर लोग खेती पर निर्भर हैं. वहीं पंचायत के बीचोंबीच से गुजरे नहर में पानी नहीं आने से इलाके के लोग नाखुश हैं. बिजली पंचायत के ज्यादातर गांवों में पहुंची है. लेकिन शिकायत बिजली बिल को लेकर व कृषि उपयोग हेतु बिजली आपूर्ति की है. शिक्षा के लिए पंचायत में 1 उच्च विद्यालय, 4 मध्य विद्यालय व 5 प्राथमिक विद्यालय हैं.

जबकि बेहरा गांव में 30 वर्ष पुराने विद्यालय के खंडहर में बच्चे पढ़ने का मजबूर हैं. एक नजर में बेहरा पंचायतजनसंख्या- 10 हजार लगभगपुरुष मतदाता- 3,500 महिला मतदाता- 3,000इंदिरा आवास- 348क्षेत्रफल- 8 किमी लगभग पेंशनधारी- 600राजस्व गांव- 6उच्च विद्यालय-1मध्य विद्यालय- 4प्राथमिक विद्यालय-5स्वास्थ्य केंद्र- 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विकास है प्राथमिकतापंचायत के मुखिया रेणु देवी से इस संबंध पर बातचीत करने पर बताते हैं कि पंचायत का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है.

क्षेत्र में जो समस्याएं हैं उसे दूर करने के लिए भरसक कदम उठाया जा रहा है. कहते हैं पंचायतवासीकारीझांक निवासी सुरेश चंद्र राय का कहना था कि पंचायत का विकास काफी हुआ लेकिन शिक्षा की स्थिति थोड़ी सुधार की जरूरत है. जबकि बेहरा निवासी भूपेंद्र मांझी ने खेती हेतु बिजली की मांग रख दी. बेहरा निवासी भैरव कुमार अपने गांव की बदहाली दिखाते हुए सड़क व नाले का निर्माण नहीं होने से नाखुश थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें