* लूटी गये तेल व ट्रक गोपालगंज से बरामद
बौंसी : बांका पुलिस की विशेष गठित टीम ने ट्रक लूटकांड का पर्दाफाश किया है. इसमें इंटर स्टेट गिरोह के पांच सदस्यों सहित उनके पास से भारी मात्र में उपयोग होने वाले सामान बरामद किये गये हैं. इस पूरे मामले की जानकारी बांका एसपी पुष्कर आनंद ने बौंसी थाना परिसर में संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी.
एसपी ने बताया कि कोलकाता का रहनेवाला क मलजीत सिंह खंडेलवाल उर्फ पप्पू सिंह बड़े ही नाटकीय तरीके से हाइवे पर तेल व अन्य कीमती सामान से लदे ट्रकों को लूट का शिकार बनाता था. पकड़े गये अपराधियों के पास से भारी मात्र में मोबाइल सेट, मादक पदार्थ, रस्सी, सिम कार्ड और वाहनों के फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद किये गये.
* क्या था मामला
पांच अप्रैल 2013 को हल्दिया से अदानी ग्रुप का फारच्यून तेल से लदा ट्रक भागलपुर के लिए चला था. इसे बौंसी थाना क्षेत्र के सिमाने इलाके में दुमका-बौंसी राजमार्ग पर घात लगाये गिरोह के सदस्यों ने ओवर टेक कर रोक लिया व उस पर सवार ट्रक चालक रवींद्र यादव व खलासी गौतम यादव को नशीला दवा खिला कर बेहोश कर दिया.
रस्सी से दोनों के हाथ पैर बांध दिये. जब ये लोग होश में आये तो गोपालगंज के कोचायकोट थाना में अपने आप को पाया. वहां की पुलिस ने दोनों का फर्द बयान लेकर घटना स्थल बौंसी होने की वजह से मामला को बौंसी थानाध्यक्ष को सुपरूद किया. जिस पर 12 अप्रैल को थानाध्यक्ष ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया.
इस टास्क फोर्स की टीम में थानाध्यक्ष बौंसी अशोक कुमार, थानाध्यक्ष बाराहाट बिनोद कुमार, अनि सुरेन्द्र कुमार, सअनि सुंदर कामती को रखा गया था. अनुसंधान के क्रम में शंभू वर्मा उर्फ राजेश झुमरी तिलैया, विष्णु शर्मा व विकास सिंह उर्फ विनोद समस्तीपुर, अशोक राय उर्फ सुरखी कोलकाता निवासी को बौंसी थाना क्षेत्र के समीप टावर लोके शन के आधार पर दबोचा गया था. उनकी निशान देही पर गिरोह का मास्टर माइंड कंवलजीत को हावड़ा से गिरफ्तार किया गया. इस तरह से बांका पुलिस की कड़ी मेहनत के कारण अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ.
* कैसे पहुंची गिरोह तक पुलिस
पुलिस के समझ मास्टर माइंड के द्वारा खुलासे के आधार पर बांका पुलिस ने गोपालगंज में छापेमारी की. जहां पर व्यास प्रसाद नामक व्यवसायी जो अवैध तेल मिल चलाता है उनके प्रतिष्ठान पर भारी मात्र में लूटे हुऐ तेल जब्त किये गये. साथ ही लुटेरों का एक ट्रक भी बरामद किया गया.
* पुलिस टीम होगा पुरस्कृत
एसपी ने बताया कि इस कांड के उदभेदन में सफलता प्राप्त करनेवाली टीम बौसी, बाराहाट थानाध्यक्ष सहित अन्य टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को क्रमश: 15 सौ व हजार रुपये तथा सात आरक्षियों को पांच सौ रुपये बतौर पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे. मामले का निपटारा स्पीडी ट्रायल के तहत होगा.