रबी फसल के लिए किसान पाठशाला आयोजित – प्रखंड क्षेत्र की कई पंचायतों में कृषक पाठशाला आयोजित- जीरो टीलेज एवं सूई विधि से खेती करने के सिखाये गुरप्रतिनिधि, बांका कृषि के क्षेत्र में बढ़ावा देने व किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा कई योजना चलायी जा रही है. इसे धरातल पर शत प्रतिशत उतारने के लिए विभाग भी तत्पर है. रबी फसल के लिए आत्मा योजना अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के बेहरा, दोमुहान एवं लोधम पंचायत के लोकला कल्याणपुर एवं नावाडीह में किसान पाठशाला आयोजित की गयी. पाठशाला में केवीके के कृषि वैज्ञानिक डॉ रघुवर साहू एवं प्रगतिशील कृषक उदेश्वर कामती एवं लक्ष्मी यादव द्वारा रबी की खेती के गुर की जानकारी दी गयी. श्री साहू ने जीरो टिलेज से गेहूं की खेती की जानकारी विस्तृत रूप से दी. साथ ही उन्होंने वर्मी कंपोस्ट की अधिकतम उपयोग फसल की खेती में करने की बात कही. वहीं श्री कामती एवं यादव ने सुई विधि से गेहूं की फसल लगाने की बात कही साथ ही चना व मसूर को भी अंकुरित कर खेत में बोआई करें, ताकि शत प्रतिशत फसल खेतों में उग सकें. पाठशाला का संचालन विभाग के ऋषिका कुमारी एटीएम बांका एवं कमलेश कुमार मौर्य ने की. मौके पर किसान सलाहकार सुभाष चंद्र मंडल, बलराम कुमार दास, अविनाश कुमार, किसान संजय चौधरी, नंदकिशोर कापरी, बबलू महतो, नंदलाल सिंह, गुड्डी देवी, रीना देवी, गीता देवी, सुशीला देवी सहित अन्य विभागीय कर्मी एवं कृषक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
रबी फसल के लिए किसान पाठशाला आयोजित
रबी फसल के लिए किसान पाठशाला आयोजित – प्रखंड क्षेत्र की कई पंचायतों में कृषक पाठशाला आयोजित- जीरो टीलेज एवं सूई विधि से खेती करने के सिखाये गुरप्रतिनिधि, बांका कृषि के क्षेत्र में बढ़ावा देने व किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा कई योजना चलायी जा रही है. इसे धरातल पर शत प्रतिशत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement