बांका जिला से नहीं मिला किसी को मंत्री पदप्रतिनिधि, बांकाशुक्रवार को सूबे की नई सरकार बनते ही जिले से एक भी विधायक के मंत्री नहीं बनने से जिले में थोड़ी निराशा है. हालांकि, मुख्यमंत्री के तौर पर पांचवीं बार नीतीश कुमार के शपथ लेने पर पूरे जिले में खुशी का माहौल है. इस जिले में पांच विधानसभा सीट है. इसमें से महागठंबंधन से चार विधायक बने. जिले के बेलहर विधानसभा सीट से गिरिधारी यादव प्रबल दावेदार थे लेकिन शुक्रवार को उनके नामों की भी घोषणा नहीं की गयी. श्री यादव दो दो बार यहां से सांसद के साथ साथ तीन तीन बार विधायक रह चुके हैं. उनके मंत्री बनने की प्रबल संभावना है. दूसरे नंबर पर मंत्री बनने की सूची में कटोरिया सुरक्षित सीट से पहली बार विधायक बनी स्वीटि सीमा हेंब्रम थी. आदिवासी समुदाय से युवा विधायक रहते हुए सांसद सह राजद के कद्दावर नेता जय प्रकाश नारायण यादव की काफी करीबी मानी जाने वाली स्वीटी को भी मंत्री पद में शामिल नहीं किया गया. युवा विधायक के साथ साथ महादलित कोटे से आने वाले धोरैया के विधायक मनीष कुमार भी मंत्री पद की शपथ नहीं ले पाये. वह तीसरी बार धोरैया से विधायक बने थे. धोरैया के लोगों को यह सपना था कि उनके विधायक मंत्री बनें. वहीं अमरपुर के विधायक जनार्दन मांझी को अनुभव का लाभ नहीं मिल पाया. वह लगातार तीसरी बार अमरपुर से विधायक बने है. उनको भी मंत्री पद में शामिल नहीं किया गया.
BREAKING NEWS
बांका जिला से नहीं मिला किसी को मंत्री पद
बांका जिला से नहीं मिला किसी को मंत्री पदप्रतिनिधि, बांकाशुक्रवार को सूबे की नई सरकार बनते ही जिले से एक भी विधायक के मंत्री नहीं बनने से जिले में थोड़ी निराशा है. हालांकि, मुख्यमंत्री के तौर पर पांचवीं बार नीतीश कुमार के शपथ लेने पर पूरे जिले में खुशी का माहौल है. इस जिले में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement