28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द हो सड़कों का नर्मिाण : मंडल

जल्द हो सड़कों का निर्माण : मंडल फोटो : 20 बांका 13 : राम नारायण मंडल की तस्वीर प्रतिनिधि, बांकाशुक्रवार को सूबे की सरकार के गठन होने के साथ ही जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. पूरे प्रमंडल में भारतीय जनता पार्टी के एक मात्र बांका के विधायक ने नवगठित सरकार से कई […]

जल्द हो सड़कों का निर्माण : मंडल फोटो : 20 बांका 13 : राम नारायण मंडल की तस्वीर प्रतिनिधि, बांकाशुक्रवार को सूबे की सरकार के गठन होने के साथ ही जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. पूरे प्रमंडल में भारतीय जनता पार्टी के एक मात्र बांका के विधायक ने नवगठित सरकार से कई मांग करते हुए तुरंत निराकरण की मांग की है. भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता सह पूर्व मंत्री राम नारायण मंडल ने नवनिर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि वह यथाशीघ्र भागलपुर भाया ढ़ाकामोड़ हंसडीहा तक सड़क का यथाशीघ्र निर्माण कराये. श्री मंडल ने कहा कि उन्होंने अपने चुनावी भाषण में कहा था कि वह राज्य के अंतिम छोर पर स्थिति जिले व गांव से पांच घंटे में राजधानी पटना पहुंचाने के लिए सुंदर सड़क का निर्माण करेंगे लेकिन बांका से भागलपुर पहुंचने में ही भाया रजौन होते हुए चार घंटे लगते है. इस लिए तुरंत ही बांका भाया कटोरिया देवघर, भागलपुर भाया ढ़ाकामोड़ हंसडीहा और बांका भागलपुर भाया अमरपुर तक की सड़क का यथाशीघ्र निर्माण सुनिश्चित करें. वहीं उन्होंने कहा कि लगातार पूरे राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा रही है. उसको यथाशीघ्र कंट्रोल करें. पूरे बिहार के लोगों के दिलों में डर पैदा होने लगा है इस लिए इसको लगाम लगाते हुए जल्द ही कानून का राज्य कायम करें. उन्होंने कहा कि आज अस्पताल में चिकित्सक की कमी है, लोग इलाज के लिए भटकते है. चिकित्सकों की कमी को तत्काल दूर किया जाय. वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान वह लगातार अपने भाषण में कहा करते थे कि सभी शहर और गांवों में 24 घंटे बिजली देना उनकी प्राथमिकता में शामिल है तो वह यथाशीघ्र वैसे गांवों में बिजली पहुंचायी, जहां बिजली नहीं पहुंची है और शहर सहित गांव में 24 घंटा बिजली की आपूर्ति बहाल करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें