बांका : शिक्षा में गुणात्मक सुधार को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ निलेश देवरे ने शिक्षा विभाग की बैठक की. इस दौरान जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अपने अपने क्षेत्र के प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण कर शाम पांच बजे तक निरीक्षण का प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया.
बैठक के उपरांत सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में स्कूल के निरीक्षण के लिए निकल पड़े. जिले भर के 92 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. जांच रिपोर्ट आने के बाद जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक के साथ साथ 14 शिक्षक सहित 35 लोगों पर कार्रवाई की.
जिलाधिकारी ने अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है. सभी विद्यालयों में छात्र- छात्राओं की उपस्थिति कम पाये जाने पर प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण भी पूछा गया है. साथ ही सभी प्रधानाध्यापक को सात दिनों का समय दिया गया है कि वो उपस्थिति में सुधार लाकर रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को समर्पित करेंगे.
उपस्थिति में सुधार नहीं होने पर प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जायेगी. जांच दल में जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा मो मजिद, डीपीओ योजना लेखा अनिल कुमार शर्मा, डीपीओ सर्व शिक्षा सास्वतानंद झा सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा विद्यालयों का जांच किया गया.