21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राहक सेवा केंद्र की स्थापना का कार्य महीनों से बाधित

कटोरिया/चांदन : सूइया ओपी अंतर्गत धनुवसार पंचायत चांदन प्रखंड का सबसे अधिक आबादी वाला पंचायत है, जहां एक ग्राहक सेवा केंद्र की स्थापना का कार्य गत दस महीनों से बाधित है़ परिणाम स्वरूप पंचायत के महिला, पुरुष, युवक, विद्यार्थी व सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों को कठिनाई हो रही है़ धनुवसार पंचायत में ग्राहक सेवा […]

कटोरिया/चांदन : सूइया ओपी अंतर्गत धनुवसार पंचायत चांदन प्रखंड का सबसे अधिक आबादी वाला पंचायत है, जहां एक ग्राहक सेवा केंद्र की स्थापना का कार्य गत दस महीनों से बाधित है़ परिणाम स्वरूप पंचायत के महिला, पुरुष, युवक, विद्यार्थी व सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों को कठिनाई हो रही है़

धनुवसार पंचायत में ग्राहक सेवा केंद्र के बीसीए अभ्यर्थी विजय कुमार वर्णवाल ग्राम बंदरी ने इस मामले में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत पीएमओ से भी पत्राचार के माध्यम से कर चुके हैं. पीएमओ द्वारा शिकायत को गंभीरता से लिये जाने के साथ-साथ यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया शाखा नावाडीह को कार्रवाई के लिए सूचित भी किया़

हालांकि इसके बाद शाखा प्रबंधक ने अभ्यर्थी से संपर्क साध कर जिला प्रबंधक द्वारा स्वीकृति के अभाव में कार्रवाई करने में अपनी असमर्थता व्यक्त की है़ अभ्यर्थी विजय कुमार वर्णवाल ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र के खोलने में जिला प्रबंधक व तकनीकी सहयोगी द्वारा बरती जा रही अनियमितता के कारण ग्रामीण प्रधानमंत्री जन धन योजना से भी वंचित हो रहे हैं,

जबकि इस कार्य को पूरा कराने के लिए उन्होंने बैंक की सारी प्रक्रिया को पूरा करते हुए फिक्स्ड डिपोजिट के अलावा सभी कागजी प्रक्रिया को भी पूरा कर दिया है़ उन्होंने यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक से इस दिशा में पहल कर धनुवसार पंचायत में ग्राहक सेवा केंद्र के स्थापना का कार्य पूरा कराने की मांग की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें