सजधज कर तैयार चांदन के छठ घाट फोटो 16 बीएएन 68 चांदन में बना तोरण द्वारचांदन
चांदन : प्रखंड के बाजार सहित ग्रामीण इलाकों के सभी प्रमुख घाट छठव्रतियों के लिए सजधज कर तैयार हो गये हैं. चांदन बाजार के कल्हुआ घाट को चांदन उत्तरी पंसस उदय वर्मा एवं पैक्स अध्यक्ष बच्चू वर्णवाल के नेतृत्व में जेसीबी मशीन द्वारा साफ-सफाई के बाद अड्डा बांध कर घाट तैयार किये गये हैं.
ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो़ बाजार से घाट तक पहुंचने वाले छठव्रतियों के स्वागत में आकर्षक तोरण द्वार भी बनाये गये हैं. आयोजन को सफल बनाने में पप्पू मिस्त्री, अशोक रजक सहित अन्य ग्रामीणों ने सराहनीय योगदान किया़ इसके अलावा भैरोगंज, सूइया, बियाही मोड़, भनरा, कोरिया, सिलजोरी, बांक आदि गांवों के छठ घाटों को भी चकाचक बना दिया गया है़ जहां छठ व्रती मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य एवं बुधवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देंगे़