हिंदू व मुसलिम समुदाय के लोगों ने एक साथ मिल कर की छठ घाट की सफाई फोटो 16 बांका 4 : झाड़ू लगा कर सफाई करते श्रद्धालु बौंसी. लोक आस्था के महापर्व छठ पर बौंसी के पापहरणी में हिंदू मुसलिम एकता की मिशाल देखने को मिली. छठ घाट की सफाई में जहां हिंदू समाज के लोग तन मन और धन से लगे हुए थे वहीं मुसलिम समाज के आधे दर्जन लोग पापहरणी स्थित घाट की सफाई को लेकर सोमवार को सुबह से ही पापहरणी में जमे हुए थे. मालूम हो कि रविवार को जिलाधिकारी ने पापहरणी घाट के निरीक्षण में गंदगी देख सीओ की जमकर क्लास लगायी थी और बीडीओ अमर कुमार मिश्रा को पापहरणी घाट की बेहतर साफ सफाई और रोशनी लगाने का निदेश दिया था. जिसके बाद पापहरणी सरोवर में युद्घ स्तर पर कारसेवा कर साफ सफाई का कार्य किया गया और इसकी वजह से मैली पापहरणी पुन: निर्मल हो गयी. बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ संजीव कुमार एवं थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार की मौजुद्गी मंे मंदार पर्वत स्थित पापहरणी सरोवर का व्यापक स्तर पर सफाई किया गया. बौंसी के स्वयं सेवी संस्थाओं एवं सरकारी कर्मियों ने सुबह के आठ बजे से षाम के 4 बजे तक मंदार की तराई स्थित पापहरणी के विभिन्न घाटों और मागार्ें को चकाचक कर दिया. आज इन घाटों पर पानी का छिड़काव भी कराया जाएगा. गहरे पानी को देखते हुए घाट पर बांस की बेरिकेटिंग, व्यापक स्तर पर ट्युब लाईट और छठ व्रतियों के लिए स्नान के बाद कपडे़ बदलने हेतु अस्थायी चंेजिंग रुम, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नियंत्रण कक्ष के अलावे महिला एवं पुरुष पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है. स्वयंसेवकों ने पापहरणी में फैले कचरे को निकाला. श्रद्धालुओं से अपील की गयी कि पापहरणी में सेंपु, साबुन एवं डिटरजंेट का प्रयोग नहीं करें पकड़े जाने पर जुर्माना भरना पड़ेगा. इसके अलावे दुकानदारों द्वारा फैलाए गये गंद्गी को भी हटाया गया एवं चेतावनी दी गयी कि भविष्य में अतिक्रमण नहीं कराया जाये. हलांकि डीएम के निर्देश के बाद भी पापहरणी छठ घाट पर दुकानदारों द्वारा लगाए गये लोहे के शेड अब तक मौजूद है. जबकि इसे हटाने का निर्देश दिया गया था. इससे छठ व्रतियों को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है. इस मौके पर पीओ एजाज हाफिज मनी, एम ओ अमित पाठक, सीआई अवध किषोर अंबस्ठ, गोपाल मंडल सहित काफी लोग मौजूद थे. इनका रहा सहयोग शंकर सिंह, मो तस्लीम अहमद, उदय सिंह, राजू सिंह, पंकज दास, विक्की मिश्रा, मंटु सिंह, सालेह सलीम, शिव कुमार साह, निप्पु पांडेय, मो आफताब, जयवंत कुमार, धनंजय साह, संजीव साह, पप्पु रजक, सुयोधन पासवान, मनीष कुमार, विष्णु रजक, बजरंगी तुरी, कपिलदेव सेवक, नंदन भारद्घाज, राहुल राज, मो जुल्कार, सिपुल, पीयूष आनंद, देवानंद यादव, सिंहेष्वर दास, रुपक कुमार, रुपेश चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, अखिलश्वर यादव, राजेन्द्र यादव, बादल पासवान, नीलेश पंडित सहित काफी लोग मौजूद थे. ——————–खरना संपन्न, पहला अर्घ्य आज बौंसी. लोक आस्था का महापर्व छठ के दुसरे दिन खरना का पूजन किया गया. व्रति महिलाओं ने खरना का प्रसाद बनाया और भगवान को प्रसाद चढ़ाया. वहीं श्रद्धालुओं ने भी प्रसाद ग्रहण किया. पापहरणी सरोवर में खरना को लेकर छठ व्रतियों ने डुबकी लगायी. बौंसी के अगरा नदी घाट, सुखनियां नदी घाट, चांदन डैम, फागा, नयागांव, गोकुला, कुड़रो सहित अन्य जगहों पर छठ व्रतियों के लिए घाट को सजाया संवारा जा रहा है.
BREAKING NEWS
हिंदू व मुसलिम समुदाय के लोगों ने एक साथ मिल कर की छठ घाट की सफाई
हिंदू व मुसलिम समुदाय के लोगों ने एक साथ मिल कर की छठ घाट की सफाई फोटो 16 बांका 4 : झाड़ू लगा कर सफाई करते श्रद्धालु बौंसी. लोक आस्था के महापर्व छठ पर बौंसी के पापहरणी में हिंदू मुसलिम एकता की मिशाल देखने को मिली. छठ घाट की सफाई में जहां हिंदू समाज के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement