22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय के उपयोग से दूर होती है 80 प्रतिशत बीमारी

बेलहर : प्रखंड अंतर्गत डुमरिया पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छता योजना के तहत जागरूकता सह स्वच्छता संकल्प समारोह के तहत शिविर लगाकर 15 लोगों को शौचालय निर्माण पर प्रोत्साहन राशि का चेक दिया गया. शिविर में जिला जल एवं स्वच्छता समिति बांका के द्वारा लोगों को शौचालय बनाने के लिए जागरूक किया गया. […]

बेलहर : प्रखंड अंतर्गत डुमरिया पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छता योजना के तहत जागरूकता सह स्वच्छता संकल्प समारोह के तहत शिविर लगाकर 15 लोगों को शौचालय निर्माण पर प्रोत्साहन राशि का चेक दिया गया. शिविर में जिला जल एवं स्वच्छता समिति बांका के द्वारा लोगों को शौचालय बनाने के लिए जागरूक किया गया.

तथा खुले में शौच नहीं करने की अपील की. डीडीसी प्रदीप कुमार ने पंचायत के ग्रामीणों से पंचायत को स्वच्छ एवं निर्मल पंचायत बनाने के लिए हर घर में शौचालय का निर्माण 15 दिसंबर तक कर लेने को कहा. वहीं पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि शौचालय होने के बाद 80 प्रतिशत बीमारी दूर भागती है.

इसके साथ ही जिला पर्यवेक्षक संजय कुमार सिंह ने पंचायत के मुखिया शंभु यादव एवं वार्ड सदस्य के साथ ग्रामीणों को पंचायत में शत प्रतिशत घरों में शौचालय निर्माण करने तथा खुले में शौच नहीं करने का संकल्प कराया गया.

इसके लिए विभाग द्वारा प्रोत्साहन राशि दिलाने की बात कहीं गयी. पूर्व में शौचालय के निर्माण के बाद प्रोत्साहन राशि मिलने में विलंब पर खेद प्रकट करते हुए आगे से ऐसा नहीं होने की बात कहीं गयी. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरणजीवी पांडेय, प्रमुख विजय यादव, प्रखंड पर्यवेक्षक मदन कुमार के साथ अनेकों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें