27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से हुई भगवान चत्रिगुप्त की पूजा

शंभुगंज : शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र में चित्रांश समाज के द्वारा पूरे श्रद्धा एवं विश्वास के साथ कायस्थ के भगवान महाराज चित्रगुप्त की पूजा अर्चना की गयी. पूर्व बिहार के अंगकीय चित्रगुप्त समाज के बैनर तले बिहमा स्थित चित्रगुप्त महाराज के निर्माणाधीन मंदिर परिसर में चित्रांश समाज अध्यक्ष खगेंद्र मोहन घोष एवं सचिव हरे कृष्ण वर्मा […]

शंभुगंज : शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र में चित्रांश समाज के द्वारा पूरे श्रद्धा एवं विश्वास के साथ कायस्थ के भगवान महाराज चित्रगुप्त की पूजा अर्चना की गयी. पूर्व बिहार के अंगकीय चित्रगुप्त समाज के बैनर तले बिहमा स्थित चित्रगुप्त महाराज के निर्माणाधीन मंदिर परिसर में चित्रांश समाज अध्यक्ष खगेंद्र मोहन घोष एवं सचिव हरे कृष्ण वर्मा के नेतृत्व में पूजा अर्चना की गयी.

इस दौरान महाराज जी को सक्कर एवं आदि के भोग लगाकर खाता एवं कलम अर्पित किया गया. चित्रांश समाज ने अपने ईश्वर चित्रगुप्त महाराज से आग्रह किया कि पुरे वर्ष में जो आमदनी होती हैं एवं जो खर्च होता हैं उसे पुरा कराये. इस मौके पर डा.

किशोरी वर्मा, धीरेन्द्र सिन्हा, केशव आनंद, राजु वर्मा, रंजीत दास, नीतेश कुमार दास, देवेन्द्र प्रसाद वर्मा, सुंधाशु वर्मा,चन्द्रशेखर कुमार विष्णु, मदन घोष, पप्पू घोष , दुर्गाचरण घोष, पिंटु वर्मा , प्रदीप कुमार दास , संजय वर्मा, राकेश वर्मा, बाबूसाहेब, राजेन्द्र वर्मा सहित दर्जनो चित्रांश समाज के सदस्य उपस्थित थे. चित्रगुप्त पुजा के दिन सभी कायस्थ समाज के द्वारा पुरे दिन कलम बंद रक्खा गया जो शनिवार को पुजा के पश्चात पांच देवी -देवता के नाम लिखने के साथ ही आरंभ किया जायेगा.

मनाया गया भैया दूज का पर्व : भैया दूज मनाते भाई बहन शंभुगंज. शुक्रवार को शंभुगंज क्षेत्र के कायस्थ्य समाज में भाई बहन के अटूट प्रेम का त्योहार भैया दूज एवं बंगाली समुदाय द्वारा मनाये जाने वाले भाई फोटा उर्फ टीका का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

इस त्योहार में भाई अपने बहन के घर जाकर टीका लेते हैं एवं बहन के घर का बना भोजन ग्रहण करते हैं साथ ही साथ बहन को उपहार भी देते हैं. बहन अपने भाई के मस्तक पर टीका लगा कर भाई की लंबी आयु की कामना करती हैं. मौके पर धौनी, कसबा, माधोडीह, मोहनगंज, लखनपुर, रहमतपुर, मासूमगंज, बढौनियां, हरिवंशपुर, मालडा, पडभाडा, कसबा सहित दर्जनो गांवों में धूमधाम से मनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें