23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मशरूम के खेती पर लग रहा है ग्रहण

बांका : सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई नयी योजनाएं व तकनीक का इस्तेमाल कर रही है ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर हो सके. जिसके लिए सूबे की सरकार इसके उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही है. बावजूद इसके क्षेत्र की महिलाएं जिस कार्य में जुटे है उससे मुख मोड़ रही है. प्राप्त जानकारी […]

बांका : सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई नयी योजनाएं व तकनीक का इस्तेमाल कर रही है ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर हो सके. जिसके लिए सूबे की सरकार इसके उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही है. बावजूद इसके क्षेत्र की महिलाएं जिस कार्य में जुटे है उससे मुख मोड़ रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के झिरबा गांव के कई ग्रामीण महिलाएं मशरूम की खेती करने से जुड़ी है. इसकी खेती का वो आत्म निर्भर हो रही थी कि इसी दौरान उत्पादन में वो कमी कर दी है. उनका कहना है कि फसल के लिए अब तक समुचित बाजार उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इस ओर से विभागीय पदाधिकारी भी उदासीन है अगर इनकी छत्रछाया रहती तो उत्पादन में काफी वृद्धि होती, लेकिन इनकी उदासीनता बरकरार है.

इस क्षेत्र में पुरस्कार प्राप्त मशरूम उत्पादक विनीता कुमारी ने बताया कि मशरूम की खेती में गिरावट आयी है इसका कारण है कि बिक्री केंद्र कही नहीं है. जिस कारण उपजे फसल की खरीदारी से उचित मूल्य नहीं मिल पाता है. इस कारण अब फसल कम ही लगाया जाता है ताकि कम उपज कर इसे बाजार में आसानी से बेचा जा सके.इस संबंध में कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक शारदा कुमारी ने बताया कि सरकार द्वारा जो भी योजना चलायी जा रही है.

उसके अंतर्गत महिलाओं को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाये जाने का कार्य जा रही है. मशरूम की खेती पर उन्होंने बताया कि इसके लिए समुचित बाजार उपलब्ध नहीं है फिर भी क्षेत्र की महिलाएं इसकी खेती करने में लगे हुए है और इसके लिए उन्हें प्रेरित किया जा रहा है ताकि इसकी खेती कर वो आत्म निर्भर हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें