बांका : शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में छठ व्रती के परिजनों द्वारा छठ घाटों की साफ-सफाई का जिम्मा लेते हुए उन्होंने नजदीकी छठ घाटों पर साफ सफाई शुरू कर दी है. ऐसी मान्यता है कि इस छठ महापर्व है. इसमें थोड़ी सी गलती की सजा उन्हें साथ ही मिल जाती है. इसलिए श्रद्धालु नेम निष्ठा से इस पर्व को मनाते है.
शहर के विभिन्न नदी से लेकर ताल तलैया को श्रद्धालुओं द्वारा सुसज्जित किया जा रहा है. शहर के करीब एक दर्जन घाटों पर छठ अर्घ के लिए श्रद्धालु जुटते हैं इसमें प्रमुख रूप से भयहरण स्थान, तारा मंदिर, एमआरडी स्कूल के समीप, विजय नगर घाट, सैजपुर घाट, जगतपुर घाट, जगाय घाट सहित अन्य है. जिसकी तैयारी परवान पर है. कुछ घाटों की साफ-सफाई अभी बांकी है. जैसे एमआरडी स्कूल के जाने वाले रास्ते में साफ-सफाई नहीं की गयी है. वहीं विजय नगर छठ घाट में भी कचरों के ढ़ेर हैं. हालांकि इस बार नगर पंचायत की ओर से छठ घाटों की साफ- सफाई पहले से ही चालू कर दी गयी है.
लेकिन स्थानीय छठ पूजा समिति द्वारा कहा जाता है कि शहर के जो भी भीआइपी घाट है उन पर नगर पंचायत की नजर होती है. अन्य घाटों पर उनकी उदासीनता रहती है. भक्तजनों को अगर स्थानीय समिति द्वारा सारी व्यवस्था मुहैया नहीं करायी जाय तो उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. यह चर्चा बार-बार होती है. लेकिन आज तक इसमें सुधार नहीं हो पायी है. ढोल पीट कर नगर पंचायत के प्रतिनिधि अपनी वहा-वाही लुटने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.
शहर के कई वार्डों में नाले हुए जामशहर के प्राय: सभी नाले साफ-सफाई के बिना जाम पड़े हुए हैं. विजयनगर के सभी वार्ड में नाले की साफ-सफाई नहीं की गयी है. इससे सभी नाले जाम पड़े हुए हैं. इसकी शिकायत स्थानीय वार्ड पार्षद से किये जाने पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में नाले की साफ-सफाई नहीं की जा सकती है. इसका कारण है कि अगर नाले की साफ सफाई की जाती है तो नाले से निकाले गये कूड़े को उठाने में परेशानी होगी. इसलिए जो भी स्थिति बनी हुई है उसी स्थिति में रखा जायेगा.
छठ पूजा समाप्त होते ही इसकी साफ सफाई की जायेगी. यही हाल बांका नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों की है, जहां सभी नाले गंदगी से भरे पड़े हैं. मालूम हो कि बांका नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों की साफ-सफाई का कार्य एनजीओ के हाथों सुपुर्द किया गया है, लेकिन इनकी कार्य शिथिलता इस कदर है कि किसी भी वार्ड की साफ-सफाई समयानुसार नहीं की जाती है.
इसका खामियाजा वार्ड वासी भुगतने को मजबूर है. सामने आने वाले छठ पूजा को लेकर लोगों में चिंता की विषय बन गयी है कि इस अवसर पर नगर पंचायत द्वारा साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ होगी या नहीं? क्या कहते हैं नगर पंचायत के पदाधिकारी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी विरेंद्र कुमार तरुण ने बताया कि छठ घाट की सफाई आरंभ कर दी गयी है. छठ पूजा के पूर्व तक सभी घाट की सफाई शत प्रतिशत कर ली जायेगी.