छठ को लेकर जिला मुख्यालय व प्रखंड के बाजार में खरीदारों की जुटी भीड़
बांका: महा आस्था का महापर्व छठ को लेकर मंगलवार को बाजार में रौनक शुरू हो गयी है. चार दिवसीय नेम निष्ठा का महा पर्व छठ का आगाज आज नहाय खाय के कद्दू भात के साथ होगा. इसे लेकर मंगलवार को कद्दू के भाव भी सातवें आसमान पर रहे. मिली जानकारी के अनुसार 200 रुपया प्रति पीस तथा 40 रुपये प्रति किलो तक कद्दू बिका. बाजार में जगह- जगह कद्दू के खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. आज सुबह भी कद्दू के बाजार सजे रहेंगे.
दूध की एडवांस बुकिंग
छठ पर्व पर दूध का महत्व देखते हुए लोगों ने पहले से ही इसकी एडवांस बुकिंग कर रखी है. इसके भाव भी आम दिनों की तुलना में ऊंचे मिल रहे है.