दीवाली- छठ को लेकर शांति समिति की बैठक फोटो 9 बांका 4 : शांति समिति की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि बेलहर. थाना परिसर में सोमवार को दीपावली, काली पूजा एवं छठ पूर्व को लेकर शांति समिति की बैठक पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में साहबगंज के पूर्व मुखिया प्रमोद भगत मंटु, पंचायत समिति सदस्य अरुण साव ने मंदिर परिसर के पास अतिक्रमण को हटाने, छठ पर्व पर सफाई के लिए साहबगंज बाजार के बीच नाले का अतिक्रमण मुक्त कराने ताकि उससे गंदी पानी सड़क पर नहीं निकलने की मांग सीओ से की. वहीं विधायक प्रतिनिधि नंदेश्वरी यादव ने पूर्व के दौरान खड़ेदा मोड़, शिव लोक, धौरी, साहबगंज आदि जगहों पर शराबियों पर नियंत्रण करने की मांग की. वहीं श्री नगर पंचायत के पूर्व मुखिया विरेंद्र दास ने छठ पर्व पर बेलहरनी नदी में पसरे गंदगी एवं अतिक्रमण को हटाने की मांग प्रशासन से की तथा पर्व में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने के लिए पुलिस गश्ती की मांग की. इसके साथ ही बैठक में सीओ मनोज कुमार एवं थाना प्रभारी ने पूर्व के मौके पर क्षेत्र में शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने की अपील सभी जनप्रतिनिधि एवं समिति के सदस्यों से की. शराबियों एवं जुआरियों को सावधान रहने का निर्देश दिया गया. जुए अड्डे पर छापामारी करने की बात कही और जुआ खेलते पकड़े जाने पर शक्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. वहीं बिना अनुज्ञप्ति के पटाका बेचते पकड़े जाने पर पटाका जब्त कर कार्रवाई की जायेगी. वहीं मुखिया अपने – अपने क्षेत्र में पूजा स्थली एवं छठ घाट की सफाई करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर उप प्रमुख विनोद दास, मुखिया संघ अध्यक्ष शंभु यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृष्णानंद भगत, दिनेश सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष परमानंद मिश्र, सुरेश सिंह, सुधीर सिंह, अरुण साव, मिथलेश सिंह, संतोष भगत, प्रो. अनिल कुमार भगत, शशि भूषण पंडित, प्रेम दास आदि उपस्थित थे. —————————–जीत पर कार्यकर्ताओं ने दी बधाई बेलहर. बेलहर विधान सभा क्षेत्र से दूसरी बार जदयू के विधायक बनने पर गिरिधारी यादव को क्षेत्र के जदयू कार्यकर्ताओं ने बधाई दी. प्रखंड अध्यक्ष कृष्णानंद भगत, विधायक प्रतिनिधि नंदेश्वरी यादव, बबलू सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजहंश पंडित, घोड़ बहियार पंचायत के मुखिया राज दुलारी देवी, राजपुर पैक्स अध्यक्ष राजेश सिंह, लेटवा के सियाराम यादव, के डी सिंह, आदि ने महागठबंधन के दो प्रमुख नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को बधाई देते हुए बिहार के विकास के लिए मिल कर काम करने और बिहार को आगे बढ़ाने की कामना की.
BREAKING NEWS
दीवाली- छठ को लेकर शांति समिति की बैठक
दीवाली- छठ को लेकर शांति समिति की बैठक फोटो 9 बांका 4 : शांति समिति की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि बेलहर. थाना परिसर में सोमवार को दीपावली, काली पूजा एवं छठ पूर्व को लेकर शांति समिति की बैठक पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement