19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक दुर्घटना में शक्षिकिा पति जख्मी

बौंसी : बौंसी – भागलपुर मार्ग पर पावर सबस्टेशन के समीप बाइक दुर्घटना में शुक्रवार को शिक्षिका पति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पेशे से अधिवक्ता बौंसी के पाठक टोला निवासी आलोक कुमार घोष जो कि बौंसी में एलनडी हाईस्कूल की उपप्रधानाचार्य डॉ सरिता घोष के वे पति हैं. दोपहर बाद बाराहाट की ओर […]

बौंसी : बौंसी – भागलपुर मार्ग पर पावर सबस्टेशन के समीप बाइक दुर्घटना में शुक्रवार को शिक्षिका पति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पेशे से अधिवक्ता बौंसी के पाठक टोला निवासी आलोक कुमार घोष जो कि बौंसी में एलनडी हाईस्कूल की उपप्रधानाचार्य डॉ सरिता घोष के वे पति हैं. दोपहर बाद बाराहाट की ओर से आ रहे थे.

बिजली आफिस समीप सड़क पर बने गड्ढे की वजह से उनका बाइक असंतुलित हो गया. वे समेत गड्ढे में गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां डा मृत्युंजय कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में भागलपुर रेफर कर दिया. धड़ल्ले से हो रहा बालू का अवैध कारोबार : ट्रैक्टर पर बालू लोड करते मजदूर.बौंसी. बौसी में बालू माफिया का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि प्रशासनिक अधिकारियों के सामने धड़ल्ले से बालू का अवैध कारोबार बेरोकटोक जारी है.

शुक्रवार को सूचना मिलने पर सीओ संजीव कुमार एवं थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार ने कैरी बालू घाट पर पहुंचकर बालू ले जा रहे एक टै्रक्टर को पकड़ लिया. उसे अंचल कार्यालय ले आये. हालांकि सीओ के अनुसार, चालक ने बालू को अनलोड कर दिया था. खाली ट्रैक्टर को अंचल में ले आये. देर शाम तक बिना नंबर का ट्रैक्टर अंचल में पड़ा रहा.

हालांकि ट्रैक्टर मालिक देर शाम तक वाहन को छुड़वाने में लगा हुआ था. थानाध्यक्ष ने बताया कि सीओ की सूचना पर वो पीछे से बालू घाट पर पहुंचे थे. मालूम हो कि बौंसी के कुशमाहा का देवकल घाट, सुखनियां एवं कैरी घाट से प्रतिदिन दो दर्जन ट्रैक्टर अवैध बालू को ढोने में लगे हुए हैं. उसपर अंकुश लगा पाने में प्रशासन विफल साबित हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें