डायन कह कर की मारपीट, घर में लगायी आग बेलहर. थाना क्षेत्र के बसमत्ता गांव में डायन का आरोप लगा कर पूरे परिवार के साथ मारपीट की. उन्हें घर से बाहर निकाल कर, घर में आग लगा दी. पीड़ित सोने लाल बेसरा एवं उसकी पत्नी ने थाना में आवेदन देकर सन्नी टुडू, जोहन बेसरा, बबलू बेसरा इनकी पत्नी, छोटकु बेसरा, एतवारी बेसरा पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि उक्त लोगों द्वारा डायन होने व भूत रखने का आरोप लगा कर मारपीट की. उसके बाद घर में आग लगा कर सभी समान जला दिया गया. रात में उक्त सभी व्यक्ति शराब के नशे में आये थे. मेरी पत्नी को डायन कह कर मारपीट करने लगे. कहा कि तुम भूत रखते हो, परिवार को खा रहे हो. हमारे परिजनों को मार कर घर से बाहर निकाल दिया और घर में आग लगा दी. इससे घर में रखी सारा सामग्री, अनाज, कपड़ा एवं रुपये जल कर राख हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मारपीट की प्राथमिकी दर्ज बेलहर. थाना क्षेत्र के बनगावां गांव के संजीव कुमार सिंह ने गांव के संतोष सिंह, खुशबू देवी, किशोर कुमार, राजीव कुमार सिंह, कपिलदेव सिंह पर गाली गलौज एवं मारपीट का आरोप लगाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि उक्त लोग मेरे घर पर गाली गलौज करने हुए आया विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट करने लगा तथा बचाने आयी मेरी पत्नी के साथ भी मारपीट एवं अभद्र व्यवहार करने लगा. किसी तरह भाग कर हमलोगों ने अपनी जान बचायी. भाई ने लगा दी घर में आग फोटो 6 बांका 10 : आग में जला घर बेलहर. थाना क्षेत्र के तरीमंझगांय गांव में एक मनचले ने अपने व अपने भाई के घर में भी आग लगा दी. घर का पूरा समान जला दिया. आरोपी के भाई सहोदर मांझी ने थाना में आवेदन देकर भाई योगेंद्र मांझी पर आग लगाने का आरोप लगा है. सहोदर मांझी ने अपने बयान में बताया है कि योगेंद्र मांझी दो दिन पहले अपनी पत्नी, बेटी-बेटा को मायके भेज दिया और गुरुवार की देर रात घर में आग लगा दी. आग की भनक लगाने के साथ मैं अपने सभी परिजनों को लेकर बाहर भाग गये. जिससे मेरी एवं मेरी पत्नी पांच छोटे बच्चे, बूढ़ी सास की जान बच सकी. लेकिन घर में रखा सारा समान जल कर राख हो गया. उसने बताया कि उक्त भाई हमेशा हमलोगों को बरबाद करने की धमकी देता था. आगजनी से परिवार के दस सदस्य की स्थिति काफी दयनीय है. न तो अब तक मुखिया न ही स्थानीय प्रशासन वहां पहुंच कर किसी प्रकार की सहायता दी है. हालांकि मौके पर पुलिस पहुंच कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. दिल्ली से आ रहा युवक लापता बेलहर. थाना क्षेत्र के लौढ़िया गांव के बजरंगी साव ने थाना में एक आवेदन देकर अपने छोटा भाई चंदन साव के लापता होने की शिकायत की है. उसने अपने आवेदन में बताया है कि मथुरा गांव के गुड्डू साव के साथ तीन माह पूर्व मजदूरी करने के लिए दिल्ली गया था. विश्वकर्मा पूजा के समय जब गुड्डू साव घर आया तो पता चला कि मेरे भाई एक सप्ताह पूर्व दिल्ली से मजदूरी का पैसा लेकर घर लौट गया है, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा है. इस पर खोजबीन करते हुए मैं दिल्ली गया वहां पता नहीं चला तथा उसका मोबाइल फोन भी बंद रहता था, लेकिन कुछ दिनों से उसके मोबाइल पर कोई दूसरा व्यक्ति फोन उठाते है, लेकिन चंदन से बात कराने को कहते है तो मोबाइल बंद कर देते है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
डायन कह कर की मारपीट, घर में लगायी आग
डायन कह कर की मारपीट, घर में लगायी आग बेलहर. थाना क्षेत्र के बसमत्ता गांव में डायन का आरोप लगा कर पूरे परिवार के साथ मारपीट की. उन्हें घर से बाहर निकाल कर, घर में आग लगा दी. पीड़ित सोने लाल बेसरा एवं उसकी पत्नी ने थाना में आवेदन देकर सन्नी टुडू, जोहन बेसरा, बबलू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement