31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में उमड़ी भीड़, खूब हुई खरीदारी

धनतेरस को लेकर लोगों में दिखा उत्साह प्रतिनिधि, बांका:ग्राहक-दाम कितना है, मेन्यूफेरिंग रेट बताइये, दूसरा रंग है क्या, इससे बड़ा वाले का कितना दाम है, कुछ दाम कम नहीं होगा, दूसरे दुकान में तो इससे कम में ही मिलता है, इतना महंगा सामान, पिछले साल तो आपने कम ही बताया था. दुकानदार- ठीक है पहले […]

धनतेरस को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

प्रतिनिधि, बांका:ग्राहक-दाम कितना है, मेन्यूफेरिंग रेट बताइये, दूसरा रंग है क्या, इससे बड़ा वाले का कितना दाम है, कुछ दाम कम नहीं होगा, दूसरे दुकान में तो इससे कम में ही मिलता है, इतना महंगा सामान, पिछले साल तो आपने कम ही बताया था.

दुकानदार- ठीक है पहले सामान पसंद कीजिए, दाम लगा देंगे, इस सामान के साथ गिफ्ट भी फ्री है.

उक्त बातें धनतेरस के अवसर पर शुक्रवार को खरीदारी करने आये ग्राहक व दुकानदार के बीच सुनने को मिली. धनतेरस के अवसर पर सुबह से ही बक्सा, बरतन, फर्नीचर, ज्वेलरी, लक्ष्मी गणोश मूर्ति, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक सामान, मिठाई दुकान, घरेलू सामान, मोबाइल दुकान सजे हुए थे. ग्राहकों के लिए तरह-तरह के ऑफर थे. दिन के दस बजते ही शहर के शकुंतला मार्केट, ककवारा हाउस, डोकानियां मार्केट, पुरानी बस स्टेंड, कटोरिया रोड सहित अन्य बाजारों में ग्राहकों का आवागमन शुरू हुआ. दोपहर में ग्रामीण और दूर दराज के ग्राहक ज्यादा दिखें. वहीं शाम में शहरी खरीदारों की भीड़ से दुकान पहली बार गुलजार दिखा. सबसे ज्यादा खरीदारी बरतन, टीवी, फ्रीज, पलंग, इंडक्शन चूल्हा, वासिंग मशीन, स्टील और कांसा का बरतन, बाल्टी, प्रेशर कुकर, सीडी, एलसीडी टीवी, कपड़े, जेवर जेवरात तथा दोपहिया वाहन के दुकानों पर खरीदारी हुई. सामानों पर महंगाई का असर देखा गया. लोगों ने तोल मोल कर धनतेरस की महत्ता को समझते हुए खरीदारी की. जानकारी के अनुसार महीने की पहली तारिख रहने के कारण सरकारी भुगतान प्राप्त करने लोगों की जेब में पगार नहीं आने से उनमें निराशा दिखा. वहीं किसानों के धान पूरी तरह तैयार नहीं होने से उनके भी तिजोरी खाली थे. दुकानदार ने कहा कि लोगों ने खूब मोल भाव किया. भीड़ थी बाजार में सड़कों पर लगा था जाम. खरीदारी करने वाले लोगों ने रिक्शा, गाड़ी, ठेले, कुली द्वारा सामान घर ले गये. राधिका गारमेंट के रोहित डोकानियां, वसुंधरा के अनुपम गर्ग, जय गुरु के संजीव शर्मा, सम्राट ट्रेडर्स के अनिल चौधरी, एमआरएफ टायर के संजय तिवारी, शिवम डायल के मयंक कुमार, दास ऑयल के पंकज दास सहित अन्य व्यवसायिक संघ के सदस्यों ने तथा प्रमुख दुकानदारों के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कारोबार फीका रहा. उम्मीद से कम ही कारोबार हुआ. कारोबार का आंकड़ा 50 लाख भी नहीं पहुंच पाया, जबकि जिले के कारोबार की उम्मीद करोड़ के पार पहुंचने की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें