बांका : बिहार विधानसभा के पहले चरण में ही जिले के पांचों विधानसभा का चुनाव संपन्न हो गया. 12 अक्तूबर को हुए मतदान के बाद से ही प्रत्याशियों के बीच बेचैनी है कि मतगणना के दिन यानी आठ नवंबर को क्या होगा. प्रत्याशियों के द्वारा यह गणित भी करीब करीब लगा लिया गया होगा कि मतगणना के बाद क्या फैसला आयेगा.
फिर भी वैसे प्रत्याशी जिनका गणित सही बैठा होगा वह किसी न किसी करिश्मा को लेकर भगवान से प्रार्थना कर रहे होंगे, लेकिन आठ नवंबर को वहीं होगा जो मतदाता ने 12 अक्तूबर को अपना फैसला दिया होगा. –पीबीएस कॉलेज में बनाया गया है मतगणना कक्षपांचों विधानसभा क्षेत्र के लिए स्थानीय पीवीएस कॉलेज में मतगणना कक्ष बनाया गया है.
159 अमरपुर विधानसभा क्षेत्र : पीबीएस कॉलेज (भू -तल) कला भवन व लाइब्रेरी160 धोरैया विधानसभा क्षेत्र(अनुसूचित जाति) : पीबीएस कॉलेज बांका (प्रथम तल)161 बांका विधानसभा क्षेत्र: पीबीएस कॉलेज बांका (भू-तल)162 कटोरिया विधानसभा क्षेत्र(अनुसूचित जन जाति) : पीबीएस कॉलेज बांका (भू- तल) गोल्डन जुबली भवन163 बेलहर विधानसभा क्षेत्र: पीबीएस कॉलेज, बांका (प्रथम तल)–सबसे पहले डाक मत की गिनतीमतगणना के दिन सबसे पहले डाक मत की गिनती होगी.
जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम डा निलेश देवरे व एसपी डॉ सत्यप्रकाश के आदेश के पत्रांक 2401 दिनांक 28 अक्तूबर के अनुसार मतगणना सुबह आठ बजे से आरंभ होगी. मतगणना के दिन पहले डाक मत की गिनती होगी. इस दौरान अनाधिकृत व्यक्ति को मतगणना कक्ष में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा.
–सुरक्षा के कड़े इंतजाम सुरक्षा को लेकर पूरी जिम्मेवारी एसपी डाॅ सत्यप्रकाश को दी गयी है. इस दौरान निर्वाचन आयोग, जिला निर्वाची पदाधिकारी व निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा जारी किये गये पास वाले व्यक्ति को ही मतगणना कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा. मतगणना कक्ष के 100 मीटर की दूरी में किसी प्रकार के वाहन के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी.
कटोरिया की ओर से आने वाले वाहनों को चुटिया मोड़ तथा बांका की ओर से आने वाले वाहनों को स्टेशन के समीप ही रोक दिया जायेगा. –सभी विधानसभा के लिए लगाये गये है 14 टेबुल पांचों विधानसभा के लिए 14- 14 टेबुल लगाये गये है, जिस पर मतदान केंद्र के अनुसार मतगणना आरंभ होगी. सभी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर एक से मतगणना आरंभ होगी.
159 अमरपुर विधानसभा क्षेत्र: 281 बूथ160 धोरैया विधानसभा क्षेत्र: 289 बूथ161 बांका विधानसभा क्षेत्र: 238 बूथ162 कटोरिया विधानसभा क्षेत्र: 220 बूथ163 बेलहर विधानसभा क्षेत्र: 293 बूथ –सबसे पहले आयेगा कटोरिया विस क्षेत्र का फैसला कटोरिया विधानसभा क्षेत्र का फैसला सबसे पहले आयेगा. इस विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम बूथ यानी 220 बूथ ही है.
इस विधानसभा के बाद बांका विधानसभा के फैसला आने की उम्मीद है. जिसके बाद ही बेलहर, धोरैया व अमरपुर विधानसभा का फैसला आने की संभावना है. –मतगणना केंद्र में नहीं जायेगा मोबाइलमतगणना केंद्र में मोबाइल फोन, आइ पैड, लैपटॉप अथवा अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जो ओडिया या वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है, केंद्र के अंदर ले जाना मना है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक, निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी के संबंध में यह नियम लागू नहीं है.
मतगणना कार्य व जेनेसिस डाटा इंट्री में प्रयुक्त होने वाले कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल उपकरण के संबंध में यह लागू नहीं होगा. मीडिया कर्मी भी अगर अपना कैमरा लेकर जायेंगे तो वह किसी भी गिनती का फोटो नहीं लेंगे. कहते हैं डीएममतगणना को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये है. केंद्र के अंदर वैसे ही लोग प्रवेश करेंगे जिनको निर्वाचन आयोग के द्वारा पास निर्गत किया गया है. डा निलेश देवरे, जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम, बांका