23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा आवास योजना रिपोर्ट में बेलहर ने मारी बाजी

बेलहर : जिले में भी बांका प्रथम स्थान पर फोटो 4 बांका 5 : जांच के लिए पहुंचे बीडीओ चिरंजीवी पांडेय बेलहर. बिहार राज्य के कुल 534 प्रखंड में इंदिरा आवास योजना 2014-15 के लिए बेलहर प्रखंड 50 प्रतिशत योजना पूर्ण कर प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है. बिहार ग्रामीण विकास विभाग के आवास वेबसाइट […]

बेलहर : जिले में भी बांका प्रथम स्थान पर फोटो 4 बांका 5 : जांच के लिए पहुंचे बीडीओ चिरंजीवी पांडेय बेलहर. बिहार राज्य के कुल 534 प्रखंड में इंदिरा आवास योजना 2014-15 के लिए बेलहर प्रखंड 50 प्रतिशत योजना पूर्ण कर प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है.

बिहार ग्रामीण विकास विभाग के आवास वेबसाइट के ताजा रिपोर्ट के अनुसार बेलहर प्रखंड में इस वर्ष वितरण हुए 413 इंदिरा आवास में 207 पूर्ण हो चुका है. इसके अलावे 146 को द्वितीय किस्त का भुगतान हो गया है. जिसका कार्य भी अंतिम चरण में चल रहा है. एमएआइएफ के 4 नवंबर 15 के रिपोर्ट के अनुसार सूबे में इंदिरा आवास योजना के लिए बेलहर प्रखंड ने पहला स्थान तथा बांका जिला जिले में पहला स्थान प्राप्त कर चुका है.

बांका में 31.49 प्रतिशत इंदिरा आवास अब तक पूर्ण हो चुका है. जबकि रिपोर्ट के अनुसार दूसरे स्थान पर मुंगेर में मात्र 8 प्रतिशत, तीसरे स्थान पर सीतामड़ी में 7 प्रतिशत पूर्ण हुआ है. इस संबंध में बीडीओ चिरंजीवी पांडेय का कहना है कि बांका के डीडीसी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में बेलहर प्रखंड बिहार में इंदिरा आवास योजना में 50 प्रतिशत पूर्ण कर पहला स्थान प्राप्त किये है.

जिसमें नवंबर माह के अंतिम तक 75 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त हो जाने के लिए प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण कर इंदिरा आवास लाभुकों से मिल कर भवन बनाने में आ रही समस्या का समाधान करने में लगे हुए है. बुधवार को नक्सल प्रभावित पंचायत रघुनाथपुर, निमियां के विष्णुपुर, अमहरा, ललमटिया, तेतरकोला, नगेल, काशीडीह, बनगांवा के कई इंदिरा आवास लाभुकों का स्थल निरीक्षण बीडीओ , इंदिरा आवास सहायक कुणाल प्रधान के साथ कर लाभुकों को कार्य में तीव्रता एवं भवण पूर्ण करने का निर्देश दिया तथा विलंब करने पर कानूनी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दिये.

8 अभियुक्तों की गिरफ्तारी बेलहर. थाना क्षेत्र में बुधवार को समकालीन अभियान चला कर 8 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी. जिसमें तीन को बांका न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एक को रिकॉल तथा चार को जमानत पर छोड़ गया. गिरफ्तारी में चार कांड के अभियुक्त तथा चार वारंटी था. इस अभियान में थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह, सअनि रामाशंकर यादव के सथ सैप जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें