बांका: बिहार में लगातार हो रहे आतंकी हमले के बाद जिला पुलिस सुरक्षा को लेकर पूरी तरह चौकस हो गयी है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस अभी से ही सतर्क हो गयी है. पुलिस कप्तान पुष्कर आनंद ने बताया कि पुलिस पूरी तरह चौकस है. सुरक्षा को लेकर सभी तैयारी की जा रही है. उन्होंने सभी व्यस्ततम इलाके में मेटल डिटेक्टर से जांच करने का आदेश दिया गया है. बाजार में लगातार डिटेक्टर से जांच करने के भी आदेश दिये गये हैं. साथ ही जिले में डीएमडीडी लगाने के भी आदेश दिये गये हैं. एसपी श्री आनंद ने बताया कि किसी भी प्रोग्राम के पूर्व सभा स्थल के मुख्य द्वारा पर डीएमडीडी(डोर मेटल डिटेक्टर डिवाइस) लगाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन की भी तलाशी ली जायेगी. आनेवाले पर्व को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गयी है. बुधवार को शहर के छठ घाटों की जांच मेटल डिटेक्टर से की गयी. इस दौरान बांका इंस्पेक्टर अनिल नाथ चोपड़ा, थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय, मुरारी कुमार आदि उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि काली पूजा के विसजर्न के दौरान किसी प्रकार के आतिशबाजी पर भी रोक लगा दी गयी है. उन्होंने साथ ही बताया कि मेले के दौरान किसी भी पार्टी या नेता के समर्थन में नारे या बैनर लगाने पर भी रोक लगा दी गयी है. बताया कि पर्व के दौरान जिले में बम निरोधक दस्ता भी उपलब्ध रहेगा.
कहते हैं एसपी
एसपी पुष्कर आनंद ने कहा कि जिले की सुरक्षा के लिए कई उपाय किये गये हैं. डीएमडीडी भी लगाने के आदेश दिये गये हैं. बम निरोधक दस्ता भी उपलब्ध कराया गया है. अतिरिक्त पुलिस बल भी आ रहे हैं.